Moto G5 plus 4जीबी रैम के साथ केवल 10,999 रूपया में, ऐसे खरीदें-

मोटो जी 5 प्लस यानी का मोटोरोला का 4जी फोन. हालांकि शुरूआती समय में काफी महंगी बिका है. मानकर चलिए कि लांचिंग के बाद इसकी कीमत करीब 17हजार के आसपास थी लेकिन इस फोन को भारी डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. इतना डिस्काउंट की आप सोच नहीं सकते हैं.

मोटो जी5 प्लस का रेट सुनकर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस फोन की बातें वाकई में आपको पसंद आएंगी. इस फोन को कुछ ही जगहों पर डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है हालांकि लोकल स्टोर पर इसकी कीमत ज्यों की त्यों हैं. इसलिए डिस्काउंट चाहते हैं तो आपको हमारी जानकारी पूरी पढ़नी होगी. इसके अलावा ये फोन क्यों बेहतर है या इसकी खूबियां क्या हैं, इन सभी बातों को जानने के लिए चलिए आगे बढ़ते हैं.

खरीदने से पहले डरिए नहीं डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि मोटोरोला का ये सक्सेसफुल स्मार्टफोन हैं. इसके बारे में हम नहीं बल्कि इसके यूजर्स बता रहे हैं. फोन को सस्ता और मस्त बताया जा रहा है लेकिन क्या वाकई में ऐसा है. तो मानकर चलिए कि यूजर्स ने कह दिया है तो होगा, फिर भी एक नजर डालिए इसकी खासियत पर-

 

मोटो जी5 प्लस-

यहां पर इस बात को ध्यान रखें कि कंपनी ने इस नाम के दो प्रकार के मॉडल उतारे हैं. दोनों का नाम एक ही है लेकिन आपको पहचानने के लिए 32जीबी और 64जीबी याद रखना होगा.

सबसे पहले बात करते हैं मोटो जी5 प्लस 64जीबी की-

  • इसमें आपको 4जीबी रैम मिलेगा जो कि इस कीमत में बहुत है.
  • इसके अलावा आपको इंटरनल मेमोरी 64जीबी दे रहा है.
  • कैमरा लाजवाब है क्योंकि 13 मेगापिक्सल बैक ड्यूल कैमरा और फ्रंट कैमरा 8मेगापिक्सल का है. ड्यूल कैमरा के जरिए बैकग्राउंड के साथ-साथ अन्य ऑब्जेक्ट को मनमुताबिक रख सकते हैं. ये इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इस तरह के फीचर के लिए आपको कम से कम 25 हजार रुपए वाला फोन खरीदना होता है.
  • फोन में फींगर प्रिंट है.
  • इसकी कीमत में आपको 4हजार का डिस्काउंट मिल रहा है जो कि 13,999 रुपया में मिल रहा है.

 

मोटो जी5 प्लस 32जीबी-

  • इस फोन की कीमत डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपए में मिल रहा है.
  • इसका फीचर और मोटो जी5 प्लस 64जीबी के जैसा है. बस इसमें इंटरनल 32जीबी मेमोरी मिलेगी. रैम 4जीबी मिलेगा.
  • इसके अलावा कैमरा में थोड़ी सी कमी मिलेगी 12मेगापिक्सेल बैक कैमरा और फ्रंट कैमरा 5मेगापिक्सल बिना फ्लैक्स का होगा.
  • बैटरी की बात करें तो 3000एमएच की दोनों में एक जैसी है.
  • यदि आप फोटो के दिवाने नहीं है तो आपके लिए मोटो जी5 प्लस 32जीबी बेस्ट है.
  • इन दोनों फोन पर अमेजन पर ऑफर मिल रहा है जो कि 24जनवरी तक ही लागू है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.