सेल्फी के लिए सस्ता व बढिया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यहां देखें-

सेल्फी के आने से कैमरा वाले मोबाइल फोन का मार्केट हाई हो गया है. स्मार्टफोन तो बहुत सारे हैं लेकिन कैमरा क्वालिटी बढाने पर दाम ज्यादा चुकाना पड़ता है. ऐसे में एक कंपनी ने भारत में सेल्फी वाला फोन लांच किया है. जिसकी धूम मची हुई है. साथ ही कम दाम में इसके बाकि फीचर्स भी शानदार हैं…

Infinix Hot S3 को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. इसे 12 फरवरी को पहली बार भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सेल्फी के लिए खासतौर पर बनाया गया ये सस्ता टिकाऊं स्मार्टफोन चंद सेकेंड्स में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया. लेकिन घबराएं नहीं कंपनी फिर से इसे ऑनलाइन उपलब्ध कराएगी. लेकिन आइए जानते हैं कि ऐसी क्या खास बात है कि ये फोन कुछ सेकेंड में खत्म हो गया. इसके खासियत पर डालते हैं एक नजर-

Infinix Hot S3 की खास बातें-

  • Infinix Hot S3 को पिछले हफ्ते दो वैरिएंट- 3GB/32GB और 4GB/64GB स्टोरेज में लॉन्च.
  • इनकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी.
  • Infinix Hot S3 में 2.5D कर्व्ड ग्लास वाली फुल व्यू डिस्प्ले के साथ यह 5.65 इंच की एचडी प्लस है.
  • क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ Adreno 505 जीपीयू दिया गया है.
  • इसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है जिसके जरिए मेमोरी बढ़ा कर 128GB तक कर सकते हैं.
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, 4G VoLTE, ओटीजी, हेडफोन दैक और ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.
  • इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गी है. इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
  • यह स्मार्टफोन डुअल सिम है.

 

कैमरे की खास बात-

  1. कैमरे के कारण चर्चा में बना हुआ है और इसलिए चंद सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हो गया.
  2. फोटोग्राफी के लिए इसमें फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है. इसमे 5P लेंस लगा है.
  3. सेल्फी के लिए जैसा पहले भी बताया इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.