अब किसी भी वर्ड डॉक्यूमेंट को कर सकते है पासवर्ड से प्रोटेक्टेड

आज का समय बहुत ही तेजी के साथ गुजर रहा है और हमे पता भी नहीं चला की कैसे 2018 का दूसरा महीना इतने तेजी के साथ निकल गया ..हमको 2017 में हर दिन कोइ न कोई नई जानकारी मिलते ही रहती थी और आज भी हमारे साथ ऐसा ही हो रहा है कही हमे नए फ़ोन्स की जानकारी मिलती है तो कही कोई नए टैरिफ प्लान्स की …

पहले की बात करे तो कंप्यूटर चलाना एक अपने आप में बहुत ही बड़ी बात कहलाती थी और जिसके घर में कंप्यूटर होता था तो वो बहुत ही बड़ा ग्यानी कहलाता था ..लेकिब अव ऐसा बिलकुल भी नहीं है क्योंकि आज घरो घर कंप्यूटर व लैपटॉप हो गये है ..पहले के दौर में कंप्यूटर टीवी की तरह बड़े स्क्रीन में आते थे लेकिन आप LED स्क्रीन में आते है और कम स्पेस में लैपटॉप में अपनी ही अलग बात हो चुकी है ..

आज हम जितना तकनीक में आगे बढ़ चुके है वही दुसरी ओर हम अनसिक्योर हो गये है क्योंकी आये दिन कोई न कोई प्रायवेसी से लेकर ऐसी घटनाये सामने आ जाती है जिससे हमे कई दिक्कत होने की सम्भावना बढ़ जाती है …ठीक वैसे ही वर्ड फाइल्स को सिक्योर रखना बेहद ही जरुरी हो गया है क्यूंकि इससे डाटा चोरी होने का खतरा बना हुआ रहता है और इसी के चलते आज हम आपके लिए बेहद ही सरल तरीके से वर्ड पर लॉक लगाने का आसान सा तरीका बताने वाले है …

ऐसे लगा सकते है किसी भी वर्ड फाइल्स पर पासवर्ड :-

आप और हम सभी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पर काम करते ही है लेकिन हमे कई बात व इसकी ट्रिक आज भी  नहीं पता कि क्या करने से क्या होता है ..ठीक वैसे ही इसके अंदर ही एक ऐसा आप्शन छुपा हुआ होता है जिसके चलते आप किसी भी वर्ड डाक्यूमेंट्स को लॉक कर सकते है …

  • सबसे पहले आप जिस फाइल को प्रोटेक्ट करना चाहते है उसको ओपन कर लें ..
  • इसके बाद आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पर लेफ्ट साइड में आइकॉन पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको prepare वाले आप्शन में जाना है
  • वहां जाके आपको Encypt document पर क्लिक करना है
  • इस बाद एक बॉक्स ओपन होगा उसमे कोई पासवर्ड डाले और ओके करे ..लेकिन याद रहे यह पासवर्ड कभी रिकवर नहीं होता इसलिए इस पासवर्ड को कही लिखकर रख ले …

तो दोस्तों उम्मीद करते है इस जानकारी से आपको आने वाले समय में काफी आसानी होगी किसी भी फाइल्स को प्रोटेक्ट करने में

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.