अब आ चुका है जीमेल गो एप्प ..जानिये इसके बारे में

हम अक्सर जब भी आपके सामने कुछ पेश करते है ..हम हमेशा से यह ध्यान देते है कि आपको सबसे बढिया और अच्छी जानकारी दे ..इसी को मद्देनजर एक बार फिर से हम आपके लिए ऐसी ही जानकारी लाये हुए है जिसे जानकर आपको मजा आएगा ..जैसा की सभी याह बात जानते है की समय को निकलते समय नहीं लग रहा है और हम 2018 के दुसरे महीने में मौजूद है जो कुछ दिन बाद समाप्त हो जाएगा ..और हमे इसके शुरुवात में कुछ अच्म्बित जानकारी तो नहीं लेकिन कुछ लाभदायक जानकारी जरुर देखने को मिली है ..

आप और हम सभी सोशल मिडिया के आदि हो चुके है ..और सभी जानकारी इसी के चलते ही हासिल करते है… हम जब भी किसी को भी सन्देश भेजते है तो उसको व्हाट्सएप्प या फेसबुक के जरिये भेज देते है लेकिन हम कोइ ओफ्फिशिय्ल सन्देश भेजते है तो जीमेल के जरिये ही भेजते है ..इसके लिए हमारे पास बहुत से विकल्प मौजूद है जैसे साइट्स के जरिये, एप्प के जरिये ..

सबसे अच्छा विकल्प हमे जीमेल के द्वारा सन्देश भेजने में एप्प के जरिये ही अच्छा लगता है ..अब इसी को लेकर जीमेल ने अपना एक नया एप्प जीमेल गो लांच किया हुआ है जिसकी जानकारी हम आपको देने वाले है ..

Gmail go की यह है सम्पूर्ण जानकारी :-

जीमेल गो को कम्पनी ने हाल ही में लांच किया है और यह बिलकुल जीमेल के मेन एप्प की तरह ही दिखता है और बिलकुल वैसे ही काम करता है ..वैसे तो यह चलने में बेहद ही बढ़िया ही है लेकिन इन एप्प्स के बीच कुछ ही चीज का बदलाव है ..यह एप्प प्लेस्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है

खासियत :-

  • Gmail go एप्प के जरिये आप सिर्फ एक क्लिक में सन्देश को भेज सकते है – डाउनलोड करे
  • यह एप्प बहुत ही कम स्पेस लेता है
  • जीमेल गो की बात करे तो यह 9.51 mb का है और इनस्टॉल होने के बाद 25 mb का स्पेस कैरी करता है लेकिन इसके मेन एप्प में यह ज्यादा mb घेरता है
  • यह एप्प उन डिवाइस के लिए बेहद ही कारगर साबित है जिसकी रैम 512 mb या फिर एक जीबी है
  • यानी कुल-मिलाकर बात करे तो यह एप्प उन सभी फ़ोन्स के लिए है जो बहुत कम स्पेस के आते है ..

 

आशा करते है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और अगर आपके पास कम स्पेस वाले फ़ोन है तो आप इसमें भी जीमेल का उपयोग आसानी से कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.