अब किसी भी स्मार्टफ़ोन पर लगा सकते है फिंगर प्रिंट स्कैनर लॉक

जैसे आप और हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते है कि किस इन दिनों तकनीक आगे बढ़ते चले जा रही है और रुकने व थमने का नाम ही नहीं ले रही है .. आये दिन हमे कोई न कोई तकनीक, फ़ोन या फिर कोई ऐसे एप्प के बारे में जानकारी मिलती है जिससे हम खुद ही मस्त हो जाते है और आप लोगो को भी वैसे ही करना चाहते है व हर एक नई जानकारी जल्द से जल्द पहुचने का प्रयास करते है

आज भी हम आप के लिए कुछ ऐसी जबरदस्त जानकारी लाये हुए है जिसके बारे में जानकर आपको काफी मजा आने वाला है …आज हम सभी लोगो के पास स्मार्टफ़ोन होता ही है और सब इसे अपने हिसाब से बिलकुल सेफ रखना चाहते है ..और कई प्रकार के एप्प्स व स्क्रीन लॉक लगाते है …और आजकल के कुछ ऐसे स्मार्टफ़ोन्स भी आने लगे है जिसमे एडवांस फीचर लॉक रहता है ..

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताने वाले है जिससे आप अपने सभी स्मार्टफ़ोन को इस लॉक के जरिये सुरक्षित रख सकते है और किसी भी स्मार्टफ़ोन्स पर इस फिंगर प्रिंट स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल कर सकते है ..तो आइये जानते है इसका उपयोग कैसे करना है …

ऐसे कर सकते है और लगा सकते है अपने फ़ोन में फिंगर प्रिंट स्क्रीन लॉक :-

अब आप अपने किसी भी स्मार्टफोन्स पर फिंगर प्रिंट स्क्रीन लॉक लगा सकते है इसके लिए आपको अपने फ़ोन में एक एप्प डाउनलोड करना होगा और अपने फिंगर को कैमरे से स्कैन करना होगा …

  • आपको यह एप्प आसानी से प्ले-स्टोर में मिल जाएगा जिसका  नाम  ICE Unlock Fingerprint Scanner है
  • इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करना है और एक स्क्रीन को स्वाइप करके Lets Go पर टैप करना है
  • अब आपको अंको में पिन पासवर्ड सेट करना है और उसे दुबारा डाल के कन्फर्म करना है
  • इसके बाद आपको फिर से स्वाइप करके स्क्रीन को सरकाना है और CONTINUE TO ENROLL पर टैप करना है
  • इसके बाद आपके सामने लेफ्ट और राईट हैंड दिखाई देंगे जिसमे आपको फिंगर पर क्लिक करना है जिसपर आप पासवर्ड लगाना चाहते है
  • इतना करने के बाद आपके सामने कैमरा ओपन हो जाएगा जिसमे आपको अपने फिंगर को 6-7 बार स्कैन करना है …इतना करने के बाद आप सफलतापूर्वक पासवर्ड लगा लेंगे और जैसे ही स्क्रीन को लॉक करेंगे आपके सामने फिंगर से unlock करने का आप्शन आ जाएगा

 

नोट :- इस एप्प से आप अपने फ़ोन को सुरक्षित रख सकते है और अगर आप इसमें अपने से पासवर्ड को भूल जाते है तो हमारी साईट सिर्फ जानकारी देती है और इसकी हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी .

उम्मीद करते है दोस्तों इस एप्प का आप अच्छे से और इसका सही इस्तेमाल करेंगे …धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.