जानिये अब तक के सबसे तीन बेस्ट एंड्राइड फ़ोन्स स्क्रीन रिकॉर्डर के बारे में

हम अक्सर आपको कुछ न कुछ नया बताने की कोशिश करते रहते है ताकि आपको एक से बढकर एक जानकारी मिलते रहे …जब से एंड्राइड फ़ोन ने हमारे जीवन में कदम रखा है तब ही से हमारा काम आसान हो गया ..अगर हम इसे पॉकेट कंप्यूटर कहे तो भी इसमें कोई दोहराहे नहीं होंगी लेकिन जिस प्रकार इस फ़ोन ने लोगो के दिल में जगह बनायी हुयी है तब से ही यह बहुत ही प्रचलित हुआ है और इसके पीछे का कारण आप और हम सभी जानते है ..

जैसे की एंड्राइड फ़ोन होने के साथ साथ हमे कुछ चीज़े करना आती है लेकिन हम एक जगह से दुसरे लोगो को अगर कुछ सिखाना है तो हम विडियो के जरिये समझा सकते है या फिर हमारे फ़ोन में वह सब करते हुए स्क्रीन को रिकॉर्ड करके उनके भेजकर दिखला सकते है …

आज हम आपको एंड्राइड जगत के फ़ोन्स के लिए बढ़िया से बढ़िया स्क्रीन रिकॉर्डर एप्प्स के बारे में बताने वाले है जिसके जरिये आप इसके मदद से अपने फ़ोन के स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है वन इन एप्प्स के जरिये इसके कुछ अच्छे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है तो आइये जानते इन एप्प्स के बारे में ..

यह है अब तक के तीन सबसे बढ़िया स्क्रीन रिकॉर्डर एप्प्स :-

  • AZ Screen Recorder

यह एप्प प्ले-स्टोर में मौजूद सबसे टॉपमोस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर है जिसके जरिये आप आसानी से अपने फ़ोन के स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है साथ ही इसमें कुछ अच्छे फीचर्स भी दिए गये है जिसको आप इनस्टॉल करने के बाद देख सकते है इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है – डाउनलोड करे

  • Mobizen

यह एप्प एक ऐसा एप्प है जिसके जरिये आप स्क्रीन रिकॉर्ड करने के साथ साथ आसानी से स्क्रीन को भी इमेज कैपचर में बदल सकते है ….यह एप्प भी बिलकुल AZ स्क्रीन रिकॉर्डर की तरह ही है जिसे इसे भी 10 लाख से ज्यादा लोग ने डाउनलोड कर रखा है – डाउनलोड करे

  • Rec (Screen Recorder)

इस एप्प में बहुत से अन्य फीचर्स मौजूद है जिसके जरिये आप स्क्रीन रिकॉर्ड करने के साथ साथ इसमें विडियो व इमेज में कुछ एडिटिंग्स भी कर सकते है इसके साथ ही साथ आप इसमें विडियो व फोटो की साइज़ को भी अपने तरीके से छोटा बड़ा कर सकते है जीसी फाइल साइज़ mb में भी फर्क पड़ता है और क्वालिटी में भी – डाउनलोड करे

 

तो दोस्तों यह थे अबतक से तीन ऐसे स्क्रीन रिकॉर्डर एप्प्स जिसके जरिये आप फ्री में आसानी से स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.