सावधान! पुराना फोन बेचने से पहले क्या आप ऐसा नहीं करते!-

इतने मॉडर्न जमानें में कौन पुरानी चीजों को ज्यादा दिन तक रखता है. उसमें भी बात अगर मोबाइल फोन की हो तो, बस बदलने का मौका चाहिए. आजकल नए मोबाइल सस्ते दाम व आकर्षण ऑफऱ के साथ मिल रहे हैं. ऐसे में बहुत सारे लोग अपने फोन को बेचकर नया फोन खरीदने के फिराक में रहते हैं. लेकिन इस हड़बड़ी में आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं जिसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. हो सकता है कि आपका बैंक अकाउंट जीरो हो जाए या आप किसी प्रकार के चक्कर में पड़ जाएं.

पुराने फोन को बेचिये या फिर एक्सचेंस ऑफर का मजा लिजिए लेकिन उससे पहले आपको कुछ चीजों पर बारिकी से ध्यान देने की जरूरत है. यदि आप अपना फोन बेचने से पहले ऐसा नहीं करते हैं तो समझिए कि आप साइबर क्राइम की चपेट में आ सकते हैं. इससे बचने के लिए आपको हम आसान टिप्स बता रहे हैं. इनको अपना कर आप पुरान फोन बेफिक्र हो बेच सकते हैं. तो फिर पढ़िए हमारे टिप्स-

ख्याल रखें-

  1. क्वीकर या अन्य विश्वसनीय ऑनलाइन साइट के माध्यम से बेचें.
  2. अपना फोन किसी भी गैर व्यक्ति के हाथों बेचनें से बचें. जान पहचान में ही बेचें.
  3. यदि एक्सचेंज ऑफर चल रहा हो तो फायदा उठाएं.
  4. बेचने से पहले फोन में क्या करें-
  5. फोन मेमोरी को खाली कर दें.
  6. फोन की कैच या अन्य मेमोरी को इरेज करें.
  7. कॉन्टेक्ट आदि को भूल कर भी फोन में सेव ना करें.
  8. फोन के नोटपैड को भी खाली कर दें.
  9. फोन गैलरी में फोटो ना रखें.
  10. सोशल साइट्स को लॉग आउट अवश्य करें. और ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें.
  11. बैंकिंग या ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स को साइट करना ना भूलें.
  12. मैसेज डिलेट कर दें. और ड्राफ्ट को भी खाली करें.
  13. अंत में फोन को फैक्टरी रिस्टोर कर दें.

 

इनका फायदा-

ऐसे में फोन पूरी तरह खाली हो जाएगा. यानि की आपका डेटा कोई चुरा नहीं पाएगा. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका डेटा चोरी हो सकता है. इसका उपयोग कोई गलत कामों वायरल करना, फोटो का गलत उपयोग, बैंक अकाउंट से चोरी आदि कर सकता है. इसलिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आप फोन बेचने से पहले अपने डेटा का बैकअप रख लें और फोन को पूरी तरह खाली कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.