अब ‘गूगल तेज’ से पैसा भेजने के साथ चैट भी कर पाएंगे, पढें पूरी जानकारी-

गूगल तेज एप ने एक नया फीचर जोड़कर इंस्टेंट मैसेजिंग एप की नींद उड़ा दी है. गूगल तेज एप के जरिए अब आप चैट कर पाएंगे. यदि आप गूगल तेज एप का उपयोग करते हैं और इसके जरिए चैट करना चाहते हैं तो हमारी जानकारी को एक नजर में पढ़कर इसका लाभ ले पाएंगे. बता दें कि गूगल तेज एप का आए दिन एक से बढ़कर एक फीचर जोड़ते जा रहा है जो कि नए यूजर्स को जोड़ने में कारगर सिध्द हो सकता है.

गूगल ने अपने पेमेंट ऐप Google Tez में चैटिंग का फीचर दे दिया है, हालांकि यह फीचर अभी कुछ ही यूजर्स के लिए है. लेकिन बहुत जल्दी ही धीरे-धीरे यह फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा. नए अपडेट के बाद आप गूगल तेज ऐप से भी पैसे भेजने के साथ-साथ मैसेज भी भेज सकेंगे.

मीडिया को जानकारी देते हुए गूगल के प्रवक्ता ने कहा, तेज ऐप में मैसेज भेजने का विकल्प दे दिया है. अब आप पैसे भेजने के साथ बात कर पाएंगे ताकि आप जिसे पैसे भेजें उससे मैसेज करके कन्फर्म भी कर सकें.  इसके लिए एप में अलग से Pay और Request बटन जोड़ा गया है. भारत में गूगल तेज के 12 मिलियन (1.2 करोड़) यूजर्स हैं जिनको यह खबर खुश कर दी है.

 

ऐसे करेंगे चैट-

  • आप अपने पुराने एप को अपडेट करें.
  • यदि फिर भी नहीं ऑप्शन मिलता है तो इंतजार करें.
  • यदि पे औप रिक्वेस्ट का ऑप्शन मिल गया तो आप चैट कर पाएंगे.
  • साथ ही इसकी अन्य जानकारी गूगल के कस्टमर सपोर्ट से ले सकते हैं.
  • अन्य एप की तरह इससे भी मैसेज भेज पाएंगे.

 

Read- बिजली व 90कंपनियों का बिल भरने की सुविधा शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.