मनरेगाः मजदूरी का पैसा खाता में पहुंचने की जानकारी घर बैठे ऐसे प्राप्त करें-

बैंक में जाकर लौटना मनरेगा मजदूरों के लिए सबसे बड़ी परेशानी है. चूंकि सरकारी काम में देरी होती है इसलिए मनरेगा मजदूरों को कभी कभार पैसा देरी से जाता है या जानकारी ना होने के कारण बैंक जाकर परेशान होते हैं. मजदूरी को बैंक खाते में पहुंचने को लेकर परेशान हैं तो अब आप घर बैठे आसानी से जान सकते हैं कि मनरेगा की मजदूरी का पैसा बैंक खाते में पहुंचा या नहीं.

मनरेगा का पैसा खाता में पहुंचा कि नहीं, इसकी जानकारी का सबसे आसान तरीका है कि संबंधित बैंक के टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर पूछा जा सकता है. इसके लिए आपको यह याद रखना जरूरी होगा कि पिछली बार कितना पैसा था. इस हिसाब से अनुमान लगाकर पता चल सकता है. लेकिन सबसे पुख्ता तरीका यह है कि इसकी वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल करना. इसके लिए यदि कोई घर में पढ़ा लिखा होगा तो मोबाइल से चेक कर लेगा.

मनरेगा खाता का पैसा जानें-

  1. मनरेगा (MNREGA) के वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद आपको वेबसाइट के बीच में MIS Reports लिखा दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  3. मजदूरी बैंक खाते में पहुंची या नहीं, इसको जानने के लिए R7. Financial Progress पर क्लिक करें.
  4. कई और विकल्प खुलकर आएंगे, जिसमें Financial Statements पर क्लिक करें.
  5. अब Financial Statements पर क्लिक करने के साथ ही आपको अपने राज्य वाला विकल्प चुनें.
  6. ठीक इसी प्रकार अब अपने जिले को चुनें.
  7. ऐसे ही अपने ब्लॉक का चयन करें. बस पंचायत और गांव आदि की जानकारी भरें.
  8. ध्यान दें, मगर जहां पर ग्राम पंचायत का नाम दिखे,  उससे दांई ओर आपको Unskilled wages के नीचे कुछ नंबर दिखेंगे. अपने ग्राम पंचायत से जुड़े नंबर पर क्लिक करें.
  9. आपको पूरी विस्तृत रिपोर्ट दिखेगी.
  10. अब Work Name में Muster Roll No. पर क्लिक करें.
  11. यहां पर सभी मजदूरों का ब्यौरा दिखेगा.
  12. इसके साथ ही Bank Name और बैंक की Branch Name के बारे में जानकारी हासिल मिलेगी कि आपकी मजदूरी का पैसा किस बैंक में भेजा गया है.

 

ऐसे करें शिकायत-

  • 18001806127 टॉल फ्री नंबर कॉल कर शिकायत या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • सुबह 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक ही इसका लाभ ले पाएंगे.
  • इसके लिए आपको जॉब कार्ड की जानकारी देनी होगी.
  • ठीक इसी तरह इस लिंक पर जाकर हेल्प ले सकते हैं. क्लिक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.