ऐसे पता करे, आपका फेसबुक अकाउंट कही और डिवाइस में लॉग-इन तो नही

आज हम सभी लोग फेसबुक के जरिये एक दुसरे से जुड़े हुए है …और यह एक ऐसा जरिया है जहाँ लोग अपनी फोटोज, पोस्ट और आर्टिकल्स शेयर करते है …आज हम भले ही एक दुसरे से दूर है लेकिन सोशल मिडिया के चलते हम आज दुनिया के किसी भी कोने में रहे ..लेकिन इसके सहारे हम बातचीत कर ही लेते है ..

फेसबुक के यूजर दिन ब दिन बढ़ते ही चले जा रहे है ..और हर दिन मानो हजारो आईडी बनती है क्यूंकि फेसबुक आज का लोकप्रिय नेटवर्किंग साइट्स में से एक है ….हर एक स्मार्टफोन यूजर के पास व्हाट्सएप्प और फेसबुक में अकाउंट होता ही है और इसके बिना स्मार्टफ़ोन चलाने का मजा भी नहीं आता है …

फेसबुक में हम अपनी तस्वीरों के साथ साथ बहुत कुछ एक दुसरे से साझा करते है लेकिन इसके ही चलते आज फेसबुक में हैकर्स की भी कमी नहीं जो अच्छे से अच्छे लोगो की आईडी उडा देते है …लेकिन यह ऐसा वो इसलिए भी कर पाते है क्यूंकि हम अपनी आईडी के साथ कुछ ऐसा कर देते है जिससे उनको एक छोटी सी वजह मिल जाती है और इतने में हमारी आईडी का गलत इस्तेमाल होने लगता है और ऐसा तब होता है जब हम किसी अन्य व दुसरे व्यक्ति के फ़ोन में अपना अकाउंट को लॉग इन कर देते है और भूल जाते है …आज हम आपको ऐसे तरीके को बताएँगे जिससे यदि आपने किसी डिवाइस में अपना अकाउंट लॉग इन भी किया होगा तो पता चल जाएगा और आप वहां से लाग आउट हो सकते है …

ऐसे पता कर लाग आउट हो सकते है सभी लॉग इन डिवाइसेस से :-

  • सबसे पहले आप अपना फेसबुक अकाउंट लॉग इन करे
  • इसके बाद आपको अपने अकाउंट के सेटिंगस में जाना है
  • इतना करने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Security and Login का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे
  • इतना करने के बाद आपके स्क्रीन में दिखने लगेगा कि आपने अपना अकाउंट किन किन डिवाइस में लॉग इन कर रखा है
  • अब आपको लाग आउट होने के लिए नीचे आना पड़ेगा और Log Out of all sessions पर क्लिक करना पड़ेगा और आप सेफली अपने अकाउंट को लाग आउट कर लेंगे

उम्मीद करते है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी …धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.