इन एप्प्स की मदद से अपने पुराने फ़ोन को बना सकते है CCTV कैमरा

सभी इस बात से अच्छी तरह से जानते है की आज का जमाना बहुत ही मॉडर्न हो चूका है और पहले जैसा अब कुछ भी नहीं रहा है …स्मार्टफोन के आने से बहुत कुछ बदल चुका है और साथ ही जबसे इन्टरनेट आम हुआ है लोगो का काम उतना ही ज्यादा आसान हो गया है ….पहले हमे इन्टरनेट लगाने के लिए व इसका इस्तेमाल करने के लिए बेहद ही मुश्किल हुआ करती  थी लेकिन अब यह आम हो गया है

स्मार्टफ़ोन का होना बहुत ही उपयोगी साबित हुआ है क्यूंकि इससे सारे काम वो वाले हो जाते है जो एक कंप्यूटर व लैपटॉप से हुआ करते थे …इस तकनीक ने लोगो का बहुत सा कठिन काम को बेहद ही आसान बना दी है …अब देखना होगा की इससे जुड़े और ऐसे कौन-कौन से फ़ोन हमारे बीच आते है …

जैसे की आज के इस ज़माने में एक से बढ़कर एक चीज़ आज चुकी है और इसका लोग इस्तेमाल भी कर रहे है ओ है CCTV कैमरा जो आज हर एक बिज़नेस करने वाले व्यक्ति की शॉप, बिल्डिंग या फिर गोदाम में लगे रहती है जिसके कौफ से इन जगहो पर चोरियां होनी बंद हो गयी है लेकिन क्या आपको पता है की यदि आपके पास पुराना कोई स्मार्ट फ़ोन है तो आप उसको एक CCTV कैमरा बना सकते है …अगर नहीं तो आज हम आपको तीन ऐसे एप्प्स के बारे में बताने वाले है जिसके जरिये आप अपने पुराने स्मार्टफ़ोन के जरिये CCTV कैमरा की तरह इसका उपयोग कर सकते है ….

इन तीन एप्प्स की मदद से बना सकते है CCTV कैमरा :-

  • Salient Eye

इस एप्प के जरिये आप अपने फ़ोन या टेबलेट में इनस्टॉल कर सकते है और इसको CCTV कैमरा की तरह उपयोग कर सकते है ..इसके जरिये आप पूरी फूटेज की रिकॉर्डिंग कर सकते है साथ ही इस एप्प में आपको मेल के जरिये नोटिफिकेशन भी मिलती है और साथ ही इसमें फोटोज भी कैप्चर होती है …इस एप्प को आप अपने फ़ोन के गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते है

  • Alfred

यह एप्प भी बिलकुल सलिएंत एप्प की तरह ही काम करता है …और इसके जरिये आप अपने घर की सुरक्षा का पूरा ख्याल रख सकेंगे और और इस एप्प में आपको लोग इन लोग आउट की कोई भी शिकायत नहीं मिलेगी यह सब सीधा वन वे टू गेट है … डाउनलोड करे

  • Presence

इस एप्प के जरिये आप जहाँ की भी रिकॉर्डिंग करना चाहे कर सकते है और इसे वाई-फाई से जोड़कर लाइव स्ट्रीमिंग का लाभ भी उठा सकते है और इसमें मोशन डिटेक्टर भी जो बाकी के ओरिजनल CCTV कैमेरो में मौजूद रहता है …इस एप्प में और भी बहुत से विकल्प मौजूद है जो आपको इसका इस्तेमाल करने के बाद ही मालुम पड़ेगा ….इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.