अब इन एप्प्स की मदद से कर सकते है फ़ोन से प्रिंट

आज की तकनीक बहुत ही ज्यादा आगे बढ़ चुकी है …आज हम तकनीक की बात करे तो हमारे बहुत सी ऐसी चीज़े आ चुकी है जो हमारा काम बेहद ही आसानी से खत्म कर देती है…हम हर वक़्त स्मार्टफ़ोन को बहुत ही ज्यादा महत्व देते हुए आये है …क्यूंकि जैसे की आप और हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते है की कैसे स्मार्टफ़ोन से हमारा सभी काम आसानी से हो जाता है …

आज हम अपने आधा से ज्यादा कंप्यूटर में होने वाले काम ..फटाक से स्मार्टफोन पर कर लेते है …बहुत से लोग यह बात नहीं जानते है की हमारा स्मार्टफोन एक कंप्यूटर ही है जिसे हम माउस व की-बोर्ड से भी कनेक्ट कर सकते है …क्या आपको जानकर यह आश्चर्य होगा की हम अपने स्मार्टफ़ोन से प्रिंट भी दे सकते है …जी हाँ आपने सही पढ़ा है ..इसके लिए हमे कुछ चुनिन्दा एप्प्स की जरुरत पड़ती है …

आज हम आपको उन्ही दो ऐसे एप्प्स के बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने स्मार्टफ़ोन से ही प्रिंट देने में सफल हो सकते है …तो आइये जानते है इन एप्प्स के बारे में …

यह दो एप्प्स आपको स्मार्टफ़ोन से प्रिंट देने में मदद करेंगे :-

  • Brother iprint & scan

यह एप्प को बहुत ही कम लोग जानते है और यह एप्प सबसे उपयोगी एप्प में से एक है …यह एप्प सभी डॉक्यूमेंट को सपोर्ट करता है ….आप इसमें किसी भी डॉक्यूमेंट को सेट करके अच्छी तरह प्रिंट के लिए सेट कर सकते है और उसका प्रिविविव देख सकते है ….इसमें एक साधन आपको यह भी मिल जाता है कि आप इसमें डॉक्यूमेंट को किसी भी फोर्मेट में स्कैन भी कर सकते हो …

  • Mopria Print Service

यह एप्प प्रिंट के लिए बहुत ही उपयोगी है इसमें आप किसी भी प्रिंटर को आसानी से सर्च कर सकते है और उसे सेलेक्ट करके प्रिंट दे सकते है …साथ ही इसमें सिम्पलेक्स, डुप्लेक्स का भी विकल्प मौजूद है जहाँ से आप इसे अपने हिसाब से सेलेक्ट करके प्रिंट दे सकते है

 

आशा करते है यह एप्प्स आपको ऐसी जगह काफी मदद करेंगे जहाँ पर प्रिंटर मौजूद हो …और आप आप अपने फ़ोन से ही डायरेक्ट प्रिंट देना चाहे ….और भी ऐसी ही जानकारी पाते रहे और हमसे जुड़े रहे ….

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.