सरकारी निर्देशः आधार कार्ड की जरूरत खत्म! VID फटाक से करें जनरेट

आधार कार्ड की जरूरत खत्म हो गई है। जी हां, आप बिलकुल सही सुन रहे हैं। आधार कार्ड को लेकर जाने की या कहीं देने की कोई आवश्यकता नहीं है। अब आप आधार कार्ड को किसी सुरक्षित फाइल में बंद कर के रख दिजिए और अपनी वर्चुल आईडी जनरेट कर लिजिए। क्योंकि सरकारी निर्देश है कि वर्चुअल आईडी अब मान्य होगी।

आधार कार्ड के डाटा लीक होने की संभावना को खत्म करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण (UIDAI) ने अब मोबाइल से लेकर बैंकिंग सेवा में आधार नंबर की जगह वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है। ग्राहक अगले महीने से आधार कार्ड की जगह वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

वर्चुअल आईडी?

यह 16 डिजिट का नंबर है जिसे आधार के विकल्प के तौर पर उपयोग हो सकता है। इसके लिए RBI ने सभी बैंकों के सिस्टम में बदलाव करने का आदेश दिए हैं। वर्चुअल आईडी को आधार कार्ड धारक द्वारा बनाया व बदला जा सकता है। वर्चुअल आईडी को आधार कार्ड धारक कई बार बदल सकते हैं। यानी कि इसके लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है। फिलहाल वर्चुअल आईडी न्यूनतम एक दिन के लिए वैध है। इसका मतलब आधार धारक वर्चुअल आईडी को एक दिन के बाद री-जनरेट कर सकते हैं।

यहां पर मान्य

  1. वर्चुअल आईडी की सभी भुगतान बैंक, बीमा कंपनी, एनपीसीआई, पीपीआई, एनबीएफसी, टेलिकॉम ऑपरेटर या अन्य एजेंसियों पर सत्यापन के लिए जरुरत होगी।
  2. यह आधार नंबर का विकल्प है जिससे आधारकार्ड धारक की प्राइवेसी बनी रहेगी।
  3. वर्चुअल आईडी के कारण आधार कार्ड को ढोने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

ऐसे करें जनरेट

  • सबसे पहले आप UIDAI (यूआईडीएआई) के वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां वर्चुअल आईडी (VID) जनरेटर सेक्शन में जाएं।
  • यहां पर आप अपने 12 अंकों का आधार नंबर टाइप करें।
  • अब पेज पर दिए गए सिक्योरिटी कोड को टाइप करें।
  • जानकारी दर्ज करते ही आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इस OTP  को आपको UIDAI के पेज पर दर्ज करना है।
  • यहां आपको दो ऑप्शन्स मिलेंगे, पहला कि आप एक नया वर्चुअल आईडी जनरेट कर सकते हैं और दूसरा अगर आप चाहें तो अपने पुराने वर्चुअल आईडी (अगर आपने पहले कभी जनरेट किया हो) को रिकवर भी कर सकते हैं।
  • नया वर्चुअल आईडी जनरेट करने के लिए आपको जनरेट वर्चुअल आईडी (VID) पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा, जिसमें आपका वर्चुअल आईडी और रजिस्ट्रेशन करने की तारीख दी गई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.