Paytm से भेजा पैसा वापस लेने का तरीका जानें

पेटीएम पर भेजे गए पैसे को वापस लेने की सुविधा भी मिल रही है। इससे अब गलत ट्रांजेक्शन होने पर पैसे की वापसी हो पाएगी। हालांकि यूपीआई पेमेंट बेस्ड ऐप में पैसा वापस लेने के लिए पेटीएम ने अच्छा पहल किया है। इस फीचर के कारण यूजर खुश होंगे। साथ ही हमारा पैसा गलत जगह जाने पर मिल जाएगा। अब गलत ट्रांजेक्शन करने पर पछतावा नहीं होगा।

गलत ट्रांजेक्शन के लिए पेटीएम ने कुछ दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही कुछ प्रोसेस है जिसके बाद आपको भेजा गया पैसा मिल जाएगा। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि अब हर ट्रांजेक्शन पर 2 प्रतिशत चार्ज लगेगा तो ऐसे में ये चार्जेबल पैसा वापस होगा या नहीं इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। मगर संभावना है कि चार्ज में कटी राशि नहीं मिलेगी।

खैर चार्ज का पैसा नहीं मिले लेकिन जो बड़ा अमाउंट है उसको लाने की बात करते हैं। आपने गलती से किसी अन्य यूजर्स को अपने अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर दिया है या फिर किसी ने आपके वॉलेट से पैसे चोरी कर लिए हैं तो पेटीएम से आपका पैसा रिकवर हो जाएगा। इसके लिए आपको नीचे दिए गए दो आसान स्टेप्स फॉलो करना होगा। जो कि इस प्रकार हैं-

  1. आपको पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करके प्रोफाइल सेक्शन में जाकर Help & Support ऑप्शन पर क्लिक करना होगा>
  2. उसके बाद Privacy & Security विकल्प चुनें।
  3. इसके बाद Unauthorized transaction or money transfer from paytm wallet में जाकर पूरी बात की जानकारी दें।
  4. इसके बाद पेटीएम आपसे संपर्क करके आपके पैसे वापस करने के लिए आगे का काम करेगा।
  5. पैसा वापस होने में कुछ समय लग सकता है।

4 Replies to “Paytm से भेजा पैसा वापस लेने का तरीका जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.