इन चार बड़ी मोबाइल कंपनियों ने स्मार्टफोन्स के दाम घटाए, खरीदने के लिए मची लूट!

वैसे तो टेलिकॉम की तरह स्मार्टफोन में भी एक के बाद एक सस्ते और शानदार फोन मार्केट में आ रहे हैं लेकिन अब उसमें भी कटौती करने के बाद फोन मिलने लगे तो फिर ग्राहक की तो चांदी ही चांदी है। नोकिया, सैमसंग, वीवो, हॉनर जैसी चार कंपनियों ने अपने फोन के दाम घटा दिए हैं। आइए जानते हैं कि अब इस फोन को कितने में खरीद सकते हैं।

हालांकि सैमसंग, नोकिया, वीवो और हॉनर के उन पांच स्मार्टफोन्स के कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें हाल के समय में प्राइस कट मिला है। वैसे तो इन स्मार्टफोन्स को बजट रेंज में लॉन्च किया गया था फिर भी इन स्मार्टफोन्स की कीमतों की कितनी कटौती कर बेची जा रही है।

ये हैं वो शानदार स्मार्टफोन

Nokia 6.1

यह नोकिया का शानदार फोन है। इसके फीचर्स से लेकर कैमरा औऱ लूक सबकुछ शानदार है लेकिन Nokia 6.1 प्लस आने के कारण अब इसके रेट में कटौती की गई है। 16,999 रुपये का फोन 15,499 रुपये में मिल रहा है जबकि और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है जो कि करीब 19 हजार थी।

 

Honor 7C

ऑनलाइन Honor 7C के 3जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज को आप 9,999 रुपये की कीमत की जगह 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं इसके 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को आप 11,999 रुपये की जगह 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

Galaxy J7 Prime 2

Galaxy J7 Prime 2 की लॉन्चिंग कीमत 13,990 रुपये है। लेकिन अब आपको कुल दो हजार कम करके मिल रहा है। फोन को अब आप 11,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Galaxy J7 Duo

सैमसंग ने Galaxy J7 Duo को इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया था। फोन की लॉन्चिंग कीमत 16,990 रुपये थी। फोन की कीमतों में कटौती के बाद इसकी कीमत 12,990 रुपये हो गई है। फोन में 4जीबी की रैम है।

Vivo Y71

वीवो ने अपने Vivo Y71 की कीमतों में कटौती की है। फोन की कीमत में 1,000 रुपये कटौती की गई है। फोन के 4जीबी वेरियंट को 12,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस फोन को अब आप 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.