अब नोटिफिकेशन बार में लिख सकते है अपने नाम को

आज सभी लोगो के पास स्मार्टफोन मौजूद है और इसके बिना रह पाना थोडा मुश्किल है क्युकी इसमें ऐसे ऐसे काम हो जाते है जो एक ख़ास तकनीक भी ना कर पाए ..आज स्मार्टफ़ोन वो सभी काम को कर सकता है जो एक कंप्यूटर व लैपटॉप कर सकते है …और इस बात को आपसे ज्यादा और कौन जान सकता है ..स्मार्टफ़ोन में कई काम ऐसे भी होते है जो केवल इन्टरनेट के जरिये ही सम्भव होते लेकिन हम यदि आज की बात करे तो हर एक व्यक्ति के फ़ोन पर इन्टरनेट मौजूद ही होता है

आज हम जिस प्रकार अपनि जरुरी चीजों को अच्छे तरीके से रखते उसी प्रकार हम अपने फ़ोन की भी देखभाल करते है …जिस प्रकार हम आपको कोई नयी नयी जानकारी देते ही रहते है ठीक उसी प्रकार हम आज आपको एक ऐसी बढिया जानकारी देने वाले है जिससे आपको करके बहुत मजा आएगा ..वैसे तो हम और आप बहुत से फ़ोन पर स्क्रीन सेवर में वाल्ल्पेपेर में अपने नाम को लिखा होगा लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले है जिसके जरिये आप अपने फ़ोन के नोटिफिकेशन बार पर अपने नाम को लिख सकते है ..तो आइये जानते है इसके लिए आपको करना क्या होगा

ऐसे लिख सकते है आप किसी का भी नाम अपने फ़ोन के नोटिफिकेशन बार में :-

  • आपको सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाना है और वहां नोतिफिकेश्न्स और स्टेटस बार वाले ऑप्शन में क्लीक करे 
  • अब आपको  Show Carrier Name के ऑप्शन में जाना है- इसके बाद आपको Only Show इन Status bar में क्लीक करना है-
  • फिर आपको Edit Carrier नेम में जाना है
  • वह आपको जिस भी नाम को डालना है डाले – इसके बाद आप जो भी नाम वहां पर लिखेंगे वो आपके नोटिफिकेशन बार में दिखने लगेेगा

नोट :- यह स्क्रीन्शोट्स आपको रेडमी के स्मार्टफ़ोन से किया हुआ है लेकिन यह आपको हर फ़ोन में अलग अलग सेटिंग्स में मिलेगा जो आपको खुद से खोजना होगा परन्तु आपके पास रेड्मी का फ़ोन है तो यह आपके लिए इजी ट्रिक है

उम्मीद करते है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और भी ऐसी ही जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.