मोबाइल वॉलेट तो अब काफ़ी समय से चलन में आ चुके है, Paytm और MobiKwik जैसे मोबाइल वॉलेट एप के माध्यम से आप मोबाइल के प्रयोग से ही सभी रीचार्ज, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग और अन्य प्रकार के पेमेंट घर बैठे ही बहुत आसानी से कर सकते है।
हालाँकि अभी बाज़ार में इस प्रकार के एप अपनी पकड़ बनाने की होड़ में है, इसलिए ये अपने ग्राहकों को रीचार्ज और अन्य पेमेंट पर अच्छे ऑफ़र, डिस्काउंट और कैशबैक दे रहे है, जिससे हमारे रोज़मर्रा के ख़र्चों में कुछ बचत हो सकती है।
लेकिन यदि अभी तक आपने अपने मोबाइल पर MobiKwik वॉलेट एप डाउनलोड नहीं किया है, तो आज आपको इसे डाउनलोड करने और प्रयोग करने के कुछ कारण बताते है।
क्यों MobiKwik वॉलेट से पेमेंट करना है फ़ायदे का सौदा?
मोबाइल पर MobiKwik वॉलेट डाउनलोड करने और इसे प्रयोग करने पर आपको निम्न ऑफ़र और कैशबेक से फ़ायदा मिलेगा।
1. MobiKwik डाउनलोड कर 100 रुपए जमा करने पर, 50 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे
वर्तमान में चल रहे referral offer के तहत, यदि आप इस लिंक से मोबीक्विक (MobiKwik) वॉलेट अभी डाउनलोड करके इसमें 100 रुपए जमा करवाते है, तो आपके वॉलेट में कुल 150 रुपए जमा होंगे, यानी 50 रुपए का मुफ़्त बैलेन्स
2. फिर अपने रेफ़रल लिंक को परिवार-दोस्तों को भेज कर 2000/- रुपए तक और मुफ़्त पाएँ
आपके डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आपके MobiKwik वॉलेट में आपका भी एक referral link बन जाएगा, इस लिंक को आप किसी भी भेज कर यदि उसके मोबाइल पर इस एप को इंस्टॉल करवाएँगे तो, आपके मित्र पहले 100/- रुपए जमा करवाने पर 50/- रुपए अतिरिक्त मिलेंगे और आपको भी 50/- रुपए प्रति रेफ़रल प्राप्त होंगे।
इस रेफ़रल स्कीम के माध्यम से आप 2000/- रुपए तक अपने वॉलेट में मुफ़्त प्राप्त कर सकते है।
3. मोबाइल रीचार्ज पर पैसे बचाएँ
MobiKwik वॉलेट में जमा किए अपने पैसे से अपना मोबाइल रीचार्ज करते समय भी आप वॉलेट में दिए ऑफ़र कोड का प्रयोग कर 350/- रुपए तक बचा सकते है,
हालाँकि ये ऑफ़र समय के साथ बदल भी सकता है, लेकिन इस तरह के कई अन्य ऑफ़र समय समय पर आते रहते है।
4. डीटीएच रीचार्ज पर पैसे बचाएँ
यदि आप इस वॉलेट में जमा किए अपने पैसे से अपनी टी वी का DTH रीचार्ज करवा सकते है, वहाँ भी वर्तमान में चल रहे ऑफ़र के तहत 250/- रुपए तक बचा सकते है।
5. बस टिकट बुकिंग पर पैसे बचाएँ
यदि आप इस वॉलेट के माध्यम से अपने बस के टिकट बुक करवाते है, तो आपको टिकट की क़ीमत पर 20% का डिस्काउंट मिल रहा है।
6. रेस्टौरेंट, शॉपिंग में इस एप से पेमेंट करने पर भी है बचत का मौक़ा
इस सभी बिल पेमेंट, रीचार्ज, बुकिंग के अतिरिक्त आप कई प्रकार के होटेल, रेस्टौरेंट और शॉपिंग मोल में इस एप के माध्यम से पेमेंट कर सकते है, और उसमें भी आपको कई ऑफ़र और डिस्काउंट के माध्यम से पैसे बचाने का मौक़ा मिलेगा।
MobiKwik वॉलेट को अभी डाउनलोड कर इन ऑफ़र का लाभ उठाएँ
यदि आप इस एप को अभी इस लिंक के माध्यम से डाउनलोड करते है और इसमें १०० रुपए जमा करवाते है, तो आपको अपने वॉलेट में अतिरिक्त 50 रुपए मिलेंगे, यानी पूरे 150/- रुपए।
Hey, signup & get Rs.50 when you install & add Rs.100 in MobiKwik wallet – known for great cashbacks. Install with my link: http://refer.mobikwik.com/zuwlc-16g/3
Mobikwik cashback balance ka kaise upyog kiya jata hai kya aap hame bata sakte hai
मोबाइल रीचार्ज इत्यादि के लिए
Maine 100rs wallet main jama keye lakin 50rs ka extra balence nahi mela kyo nahi mela
Maine mobiqick download karke agle din usmain 100rs jama keye h lakin 50rs ka free balance nahi mela h ye milta bhi h yaa fack h