WhatsApp के बीटा यूज़र बन चालू करें ये एडवांस फ़ीचर
इसमें अगर कोई आपके वॉट्सऐप को कम्प्यूटर पर भी यूज करता है क्लोन बनाकर तो इससे वह भी इसको बिना पासकोड के यूज नहीं कर सकता। अगर आप वॉट्सऐप के इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको इसका बीटा वर्जन यूज करना होगा और इसके लिए आपको बीटा यूजर बनना पडेगा।
बीटा यूजर बनने के लिए आपको प्ले स्टोर में वॉट्सऐप को सर्च करना होगा और वॉट्सऐप के ऐप पर जाना होगा। अब ऐप के नीचे आ जायें। वहां पर आपको Become a beta tester लिखा हुआ मिलेगा, इसको आपने क्लिक करना है। ये करते ही आप बीटा यूजर बन जाओगे।
अपडेट करें अपना WhatsApp एप
बीटा यूजर बनने के बाद आपको अपना वॉट्सऐप अपडेट करना पडेगा। और हां एक बात ये भी है की अपडेट करने पर आपको WhatsApp विडियो कॉलिंग का फीचर भी मिल जायेगा।
कैसे करें WhatsApp पर 2-स्टेप वेरिफ़िकेशन का प्रयोग
अब वॉट्सऐप में टू स्टेप वेरिफिकेशन करने के लिए आपको वॉट्सऐप को खोलना है। वॉट्सऐप ओपन होने के बाद सेटिंग में जाना है। सेटिंग में जाने के बाद आपको अकाउंट में जाना होगा। इस अकाउंट के ऑप्शन में आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन का फीचर दिखाई देगा।
Hello Sir Muje Ek Help Chahiye Meri eK Website Hai http://www.freehindihelp.com
Us Me mujhe Adsense Account Kaise Banaye Step By Step Batao Na.Me Blog me naya hu
pls help me. Post ke liye best keywords kaise praprt kare.
adsese account to jab aap artical likhiyege to apne aap vaha sinup ka option ayega vahi se aap folow kijiye apko aram se samjh ajayega