RSS Feeds आपकी मनपसंद वेबसाइट से ताज़ा जानकारी और ख़बरें प्राप्त करने का आसान तरीका है. रियल सिंपल सिंडिकेशन का संक्षिप्त रूप है RSS.
मान लीजिए आपकी रुचि http://HindiNet.co.cc के पहले पन्ने या पन्ने किसी और में है. इन पन्नो पर जैसे ही कोई बदलाव होगा या फिर रिपोर्ट आएगी, RSS Feeds के ज़रिए इसकी एक प्रति आपके RSS Reader तक पहुँच जाएगी.
RSS Reader पर आप इन पन्नों के मुख्य समाचारों के अलावा हर रिपोर्ट की संक्षिप्त जानकारी देख पाएँगे. इस जानकारी के साथ एक लिंक भी होगा, जिस पर क्लिक करने के आप पूरी स्टोरी पढ़ सकते हैं
हिन्दी इंटरनेट के फीड प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लीक करें :
http://hindiinternet.blogspot.com/feeds/posts/default