विदेशी भाषाएँ सीखें हिंदी के माध्यम से
अगर आप हिन्दी भाषा के माध्यम से अन्य विदेशी भाषाएँ सीखना चाहते है, तो यह वेबसाइट आपके लिए सबसे बढ़िया शुरुवाती साथी बन सकती है।
यहाँ आप ३५ से ज्यादा विदेशी भाषाओं के लिए अक्षर ज्ञान, अंक, समय वार्तालाप, अभिनन्दन, निवेदन, चीजों के नाम, क्रिया-कलापों के नाम, दैनिक कार्यचर्या के लिए उपयोगी शब्द और वाक्य, भोजन इत्यादि सीख सकते है।
इसके अतिरिक्त इस वेबसाइट पर उपलब्ध विभ्भिन पहेलियाँ और खेल आपके विदेशी भाषा ज्ञान को जांचने और बेहतर करने में मददगार सिद्ध होते है।
निम्न विदेशी भाषाएँ सीख सकते हो
इस वेबसाइट से आप अंग्रेजी, अम्हारिक, अरबिक, बेलरूसियन, बुल्गारियन चाइनीज, क्रोएशियन,चेक, डेनिश, डच, एस्पेरांतो, फ़ारसी, फिन्निश, फ़्रांसीसी, जर्मन, ग्रीक, हिब्रू, हंगेरियन, इन्डोनेशियाई, इटालियन, जापानीज, कोरियाई, लैटिन, नोर्वेयन, पोलिश, पोर्तुगेसे, रोमानियन, रसियन, स्पेनिश, स्वाहिली, स्वीडिश, टेगलॉग, थाई, तुर्किश, यूक्रेनियन भाषाएँ सीख सकते है।
इस वेबसाइट पर जाएँ:
http://www.internetpolyglot.com/languagelessons-hindi
dhanywaad main bahut dino se yesi hi koi site dhundh rha tha .. aaj mili hai 🙂
Sahi hai. 🙂