हिन्दी की देवनागरी लिपि में गूगल सर्च की सुविधा गूगल द्वारा काफी समय से है,फ़िर भी पता नहीं कितने लोग गूगल खोज में हिन्दी के शब्दों का प्रयोग करते है.अगर आप हिन्दी में कोई सामग्री चाहते है तो आप को गूगल सर्च में हिन्दी के शब्दों का प्रयोग करना चाहिए.
फ़िर भी कुछ लोगों की सुविधा के लिए मैंने कुछ प्रचलित खोज शब्दों के गूगल परिणाम के लिंक यहाँ शामिल कर दिए है.
हिन्दी में गूगल पर सर्च करने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प “गूगल सलाह” है, जहाँ आपके अंग्रेजी में टाइप करने के दौरान ही मिलते जुलते हिन्दी के सारे खोज शब्दों की सूची दिखने लगती है और आप उसमे से अपना चुनाव करके खोज कर सकते है.
गूगल की सभी हिन्दी सेवाओं की जानकारी के लिए यहाँ जायें
—
आप हिन्दी इन्टरनेट को कोई सुझाव देना चाहें या अपनी जरुरत हिन्दी इन्टरनेट को बताना चाहें तो टिपण्णी में लिखे हमारी पुरी कोशिश रहेगी की आपकी शंका का समाधान हो और हिन्दी इन्टरनेट आपके लिए और ज्यादा उपयोगी साबित हो.
—
बहुत काम की जानकारी।
सभी जानकारीयां एक जगह।
तारीफ करने वाला पोस्ट है। बहुत मेहनत लगा होगा।