कंप्यूटर में हिंदी में टाइप करने का सबसे आसान तरीका.


अगर आप कंप्यूटर में हिंदी लिखने व टाइप करने का कोई आसान सा तरीका खोज रहे है, तो वह है “विंडोज – गूगल इनपुट टूल”

इसके लिए आप इस वेबसाइट पर जाएँ,
http://www.google.com/inputtools/windows/

हिंदी भाषा चुने, TnC वाले चेकबॉक्स पर टिक करें और फिर डाउनलोड.

फिर इन्स्टाल करें, इंस्टालेशन पूरा होने पर यह मेसेज दिखेगा: 

उपयोग कैसे करें:

बहुत ही आसान, अपने कंप्यूटर में विंडोज की को दबाये रखकर  स्पेस की दबाएँ. फिर हिंदी भाषा को चुने.

एक बार हिंदी चुनने के बाद, आप अपने कंप्यूटर में कहीं भी चाहे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, इन्टरनेट ब्राउज़र इत्यादि में सीखे हिंदी में निम्न प्रकार से टाइप कर सकते है.

हिंदी में टाइप करें, हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेर, हिंदी टाइपिंग टूल, Type in Hindi, Hindi Typing Software tool.

3 Replies to “कंप्यूटर में हिंदी में टाइप करने का सबसे आसान तरीका.

  1. आदरणीय महोदय, आपसे यह जानना चाहेंगे कि युनिकोड आधारित हिन्दी टूल्स में तो केवल एक ही फ़ॉन्ट, मुख्यतः "मंगल" में ही लिखना संभव हो पाता है। क्या ट्रॉन्सलिटरेशन शैली पर आधारित ऐसा कोई टूल उपलब्ध नहीं है, जिसके माध्य़म से हिन्दी भाषा के खालिस फ़ॉन्टस्‌ जैसे कि कृतिदेव अथवा देवलिस में लिखना संभव हो सकें? कृपया मार्गदर्शन कीजिए। धन्यवाद॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.