फायरफोक्स इन्टरनेट प्रयोग करने के लिए उपलब्ध सबसे बेहतर ब्राउजर में से एक है. यह एक ओपन सौर्स सॉफ्टवेर है, जिसका मतलब है कि ये न सिर्फ फ्री है बल्कि कोई भी एक प्रोग्राम का कोड भी फ्री में प्राप्त करके बदल सकता है और अपने काम में उपयोग कर सकता है.
फायरफोक्स ब्राउजर हिंदी भाषा में भी डाउनलोड के लिए यहाँ पर उपलब्ध है:
https://www.mozilla.org/hi-IN/
यहाँ पर हम इस ब्राउजर में हिंदी भाषा में उपलब्ध “एड-ऑन” का संकलन प्रस्तुत करेंगे.
एड-ऑन क्या होता है:
एड-ऑन भी एक तरह का टूल रहता है, जो आपके ब्राउजर के साथं कोई कार्य विशेष के लिए मदद करता है. जैसे आप इन्टरनेट प्रयोग कर रहे हो और किसी शब्द का हिंदी अर्थ पता करना है, तो यदि कोई छोटा सा बटन फायरफोक्स में उपलब्ध रहे,जहाँ आप क्लिक करते ही शब्द का हिंदी अर्थ मालूम चल जाये.
मोज़िला फायरफोक्स के लिए उपलब्ध हिंदी एड-ऑन:
१. हिंदी स्पेल चेकर : यह टूल आपके हिंदी में टाइप हुए शब्दों का वर्णयोग (Spelling) देखता है, और गलत होने पर सही Spelling के लिए सुझाव देता है.
https://addons.mozilla.org/en-us/seamonkey/addon/hindi-spell-checker/?src=search
२. हिंदी अनुवादक पोप अप: यह टूल इंस्टाल करने के बाद यदि आप किसी अंग्रेजी शब्द के ऊपर माउस ले जायेंगे तो उस शब्द के हिंदी में विभ्भिन्न अनुवाद आपको दिखायेगा.
https://addons.mozilla.org/en-us/seamonkey/addon/hindi-pop-up-184619/?src=search
३. माला हिंदी शब्द चेकर : यह टूल भी हिंदी में लिखे शब्द कि स्पेलिंग चेक करता है.
https://addons.mozilla.org/en-us/seamonkey/addon/mala-hindi-shabd-shodhak-hi/?src=search
४. अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद
https://addons.mozilla.org/en-us/seamonkey/addon/translate-english-to-hindi/?src=search
५. हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद
https://addons.mozilla.org/en-us/seamonkey/addon/translate-hindi-to-english/?src=search
६. विक्षनरी खोज प्लग-इन
https://addons.mozilla.org/en-us/seamonkey/addon/wiktionary-hi/?src=search
यदि आप भी कोई फायरफोक्स के नए प्लग-इन / एड-ऑन के बारे में जानते है, तो कमेन्ट से हमें जरुर अवगत कराये. उसे इस संकलन में शामिल कर दिया जायेगा.