यदि आप ब्लॉग लिखते हैं तो उसे आप अपने सोशियल नेटवर्क पर शेयर तो करते ही होंगे.
अभी उसके लिए, आप अपनी ब्लॉग और उसकी पोस्ट के लिंक को कॉपी कर के फेसबुक, ट्विटर,गूगल प्लस, लिंक्ड-इन, फीडली, फेसबुक पेज वगैरह वगैरह पर अलग अलग जाकर पोस्ट करते हो.
कई बार तो ब्लॉग लिखने से ज्यादा समय, उसके लिंक को सभी जगह शेयर करने में लग जाता है| सही भी है, अगर कोई उस ब्लॉग पर आकर उसे पढ़े ही नहीं तो लिखने का क्या फायदा|
अपनी हर ब्लॉग पोस्ट तो ऑटो-मेटिक सब जगह शेयर कैसे करें.
आज कुछ ऐसी तकनीक सीखेंगे जिससे आपको अपने ब्लॉग के लिंक को हर एक वेबसाइट पर अलग अलग जाकर शेयर करने के झंझट से छुटकारा मिल जायेगा.
इधर आपने अपने ब्लॉग में पोस्ट प्रकाशित की, कुछ देर बाद वही पोस्ट एक फोटो और लिंक के साथ आपके सभी सोशियल नेटवर्क पर अपने आप पोस्ट हो जायेगी.
इसके लिए आप निम्न निर्देशों को पढ़ें:
१. सबसे पहले, इस वेबसाइट पर अकाउंट बना लें.
>> http://ifttt.com/
IFTTT क्या है?
IFTTT यानि – इफ दिस देन देट ( यदि यह हो तो वह करें.)
IFTTT एक ऐसी सेवा है जो इन्टरनेट के विभ्भिन्न अकाउंट व् सेवाओं को जोड़ने का काम कराती है| यह आपके एक अकाउंट में होने वाली गतिविधि व परिवर्तन के आधार पर किसी भी दूसरे अकाउंट में किसी कार्य को अंजाम देती है|
२.उसके बाद आप Ifttt.com पर लोगिन करें और वहाँ ‘Create a Recipe‘ पर क्लिक करें.
रेसेपी क्या है?
Ifttt.com पर किसी इन्टरनेट अकाउंट से दूसरे अकाउंट के बीच एक नियम के आधार पर बनने वाले कनेक्शन को रेसेपी कहेंगे, इससे दूसरे अकाउंट पर पहले अकाउंट में हुई क्रिया पर एक प्रतिक्रिया स्वरुप एक नियत कार्य संपन्न होता है.
उदहारण : यदि में अपने ब्लॉगर.कॉम ब्लॉग पर कोई पोस्ट करूँ, तो उसका लिंक मेरे फेसबुक अकाउंट पर शेयर कर दें. इस रेसेपी के बनने के बाद मेरे हर ब्लॉग पोस्ट का लिंक अपने आप फेसबुक पर पोस्ट हो जायेगा.
३. निम्न निर्देशों के पालन से अपने ब्लॉग को फेसबुक पर ऑटो-मेटिक पोस्ट करने के सेट करें.
IFTTT.com के माध्यम से अपनी ब्लॉग के पोस्ट को फेसबुक पर अपने आप शेयर करना यहाँ सीखें:
This के रूप में पहला अकाउंट चुने
– यहाँ आप पहले अकाउंट (This) के लिए ब्लोगर या वर्डप्रेस चुन सकते है, जहाँ आपकी ब्लॉग है
– यदि आपकी ब्लॉग किसी और प्लेटफोर्म पर है, तो आप ‘RSS फीड’ को पहले अकाउंट के लिए चुने और अपनी ब्लॉग का RSS फीड यूआरएल वहाँ सेट करें.
Account Activate करें.
– यहाँ आपको अपने चुने हुए अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए कहा जायेगा.
– एक्टिवेट करने से IFTTT.com आपके अकाउंट में होने वाले परिवर्तन पर नजर रखेगा.
Trigger चुने – यानि पहले अकाउंट में होने वाली घटना, जिसके होने पर दूसरे अकाउंट को एक्शन लेना है.
– जैसे आपने अपने ब्लॉग में नई पोस्ट एड की
– या आपकी RSS फीड में नया Item एड हुआ.
उसके बाद, “Create Trigger” पर क्लिक करें
फिर,
That रूप में दूसरा अकाउंट चुने.
– यह दूसरा अकाउंट आपका फेसबुक, ट्विट्टर, टंबलर इत्यादि कोई भी हो सकता है.
– दूसरे अकाउंट को भी IFTTT के जोड़ें और एक्टिवेट करें.
दूसरे अकाउंट में Actionचुने
– यानि पहले अकाउंट की निर्धारित गतिविधि होने पर दूसरे अकाउंट को क्या करना है.
– इसमे आप ‘Add New Post” या अकाउंट के लिए कोई Action निर्धारित कर सकते है. जैसे वर्डप्रेस में मेरे नया पोस्ट डालने पर उसे मेरे फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर दें.
Action में क्या करना है – चुने.
– जैसे आपको अपने फेसबुक पर सिर्फ लिंक पोस्ट करना है, या पूरी पोस्ट, या सिर्फ फोटो , यह सब चुनने के लिए (+) प्लस बटन दबाएँ और सन्देश की सामग्री चुनें|
और फिर Create Action पर क्लिक करें.
इस प्रकार आप अपने ब्लॉग को IFTTT.com पर उपलब्ध कई अकाउंट से जोड़ सकते है. हर एक के लिए ‘Create a Recipe‘ पर जाकर उसके अकाउंट लिंक करें.
इस प्रकार आप अपने ब्लॉग को निम्न अकाउंट से जोड़ सकते हो.
- ब्लॉगर/वर्डप्रेस/ब्लॉग RSS से फेसबुक
- ब्लॉगर/वर्डप्रेस/ब्लॉग RSS से फेसबुक पेज
- ब्लॉगर/वर्डप्रेस/ब्लॉग RSS से वर्डप्रेस/ब्लॉगर
- ब्लॉगर/वर्डप्रेस/ब्लॉग RSS से ट्विटर
- ब्लॉगर/वर्डप्रेस/ब्लॉग RSS से टंबलर
- ब्लॉगर/वर्डप्रेस/ब्लॉग RSS से लिंक्ड-इन
- ब्लॉगर/वर्डप्रेस/ब्लॉग RSS से Feedly
- ब्लॉगर/वर्डप्रेस/ब्लॉग RSS से 5००
- ब्लॉगर/वर्डप्रेस/ब्लॉग RSS से App.net
- ब्लॉगर/वर्डप्रेस/ब्लॉग RSS से BufferApp
- ब्लॉगर/वर्डप्रेस/ब्लॉग RSS से Delicious BookMark
- ब्लॉगर/वर्डप्रेस/ब्लॉग RSS से Diigo public Bookmark
- ब्लॉगर/वर्डप्रेस/ब्लॉग RSS से NowVia
- ब्लॉगर/वर्डप्रेस/ब्लॉग RSS से Pocket App
- ब्लॉगर/वर्डप्रेस/ब्लॉग RSS से Reditt
- ब्लॉगर/वर्डप्रेस/ब्लॉग RSS से Bitly
- ब्लॉगर/वर्डप्रेस/ब्लॉग RSS से Buffer App > फिर Buffer App से गूगल प्लस, ट्विटर इत्यादि.
IFTTT.com के अलावा भी एक और वेबसाइट है, जो कई और भी बहुत अकाउंट पर आपकी हर पोस्ट को स्वतः प्रकाशित करती है.
>> https://zapier.com
एक बार IFTTT पर सेटिंग पूरी करने के बाद आप इस सेवा को भी जांच सकते है.
आशा है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी, अपनी प्रतिक्रिया से अवश्य अवगत कराएँ.
बढिया लेख सुंदर प्रस्तुती मोबाइल,कंप्यूटर,पैसा कमाओ टिप्स, ब्लॉगर ब्लॉग टिप्स,और भी बहुत कुछ हिन्दी में..http://www.mobiletipstrick.in/
Bhut hi badiya jankari share ki hai apne.. Isse hamara bhut time bach sakta hai.
धन्यवाद रोहित, जानकारी आपको उपयोगी लगी यह जान कर अच्छा लगा
धन्यवाद
Seetamni. blogspot. in
जानकारी आपको उपयोगी लगी
http://www.bprrhometips.com/
thanks
its not working
कहाँ पर समस्या आ रही है?
बहुत बढ़िया जानकारी है सर बहुत बहुत धन्यवाद
जानकारी काफी ठीक लगी.
MUJHE BHI YE JANKARI ACCHI LAGI