लेटेस्ट 4.4 कीटकेट एंड्रोइड ऑपरेटिंग सिस्टम, 1.3 GHz Quade Core प्रोसेसर, 1.7GHz dual core प्रोसेसर, 2GB रेम, 8GB इंटरनल मेमोरी और 2430mAH बेटरी की खूबियों से लेस ये फोन हर मापदंड पर खरा उतरता है.
गैलेक्सी K जूम में 20.7 मेगापिक्सल का शक्तिशाली बीएसआई सीएमओएस सेंसर है. साथ ही इसमें 4.4-44 मिमी लेंस भी है जिसमें 10x ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है. इसमें जेनॉन फ्लैश भी है. इसका स्क्रीन हाई डेफिनिशन सुपर एमोलेड है जो हेक्सा कोर प्रॉसेसर से चलता है. यह एंड्रायड फोन है और इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है.
ये है इस फोन की खूबियों को दिखाते विडियो :
अमेजोन ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट पर इस फोन पर फिलहाल ऑफर चल रहा है, इसमे 34990/- रुपये की कीमत का यह फोन 19999/- रुपये में मिल रहा है.
इस फोन के बारे में और जानकारी या खरीदने के लिये यहाँ जाएँ