आप IAS कैसे बनेंगे – हिंदी पुस्तक
आई.ए.एस. की परीक्षा की तैयारी के बारे में आप अपनी कोई भी समस्या रखिए, यह पुस्तक आपको उसका समाधान सुझाएगी- प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा इन्टरव्यू से लेकर आपके मन तक की समस्याओं के समाधान।
पुस्तक में क्या क्या शामिल है
यह किताब आपसे सीधे-सीधे बातचीत करती है, और वह भी बहुत विस्तारपूर्वक सरलता के साथ, इस तरह कि कुछ भी अनसमझा नहीं रह जाता। पढ़िए क्या लिखा है लेखक ने IAS के प्रतियोगियों व् इच्छुक विद्यार्थियों के लिए
परीक्षा की तैयारी संबंधी सैद्धांतिक बातों से इसका कोई लेना-देना नहीं है। यह साफतौर पर उन व्यावहारिक कामों की बात करती है, जिन्हें आप कर सकते हैं, और करके कमाल कर सकते हैं।
सच तो यह है कि यह आई.ए.एस. की तैयारी करने वाले स्वप्नदर्शियों के लिए एक ‘चलता-फिरता कोचिंग संस्थान’ है, एक हैंडबुक है, और निःसंदेह रूप से एक तरह का ‘इनसाइक्लोपीडिया’ भी।
अपनी टिप्पणी लिखें…
wah!
🙂
LIFE IS A VERY STRUGGLE BUT HAPPY WHOLE LIFE…
प्रयास करते रहें, जरुर रास्ते निकल आते है..
bhai maza to tab aata jab aap ise free me uplabdh krwate :p
🙂
Me Sanskrit se hu kya Bhaiya me bhi I A S ban sakta hu kya
बिलकुल।
लक्ष्य से पीछे न हटे तब सम्भव है
Mai ab b. A m aay hu Muje Ias Ki tayari abi S hi krni h kaise kru mai coch na Krr skti itne paise na h
Meri maths kharab hai kya me IAS ban sakta hu
thanks for information
THANKS