यदि आप ब्लॉगर.कॉम पर ब्लॉग्गिंग करते है तो आपने कई बार अपनी पोस्ट के समय के विषय में सोचा होगा. क्यों कि आपकी पोस्ट का समय आपके कंप्यूटर के समय से मेल नहीं खाता.
इसका कारण है की आपने अपनी ब्लॉग के लिये सही टाइम ज़ोन यानि समय क्षेत्र नहीं चुना है.
“समय क्षेत्र” विश्व के किसी भी स्थान के वर्तमान समय को दर्शाते है क्यों कि एक ही समय में विश्व के हर कोने में अलग अलग समय होता है.
अपने ब्लॉग की सेटिंग में सही समय क्षेत्र चुनना आवश्यक है, क्यों कि
- इससे आप अपनी ब्लॉग पोस्ट के समय के बारे में भ्रमित नहीं होंगे.
- आप किसी भी पोस्ट को लिख कर भविष्य में निश्चित समय पर पब्लिश होने के लिये सेट कर सकते है.
अपने ब्लॉग में सही “समय क्षेत्र” सेट करने के लिये :
१. Blogger.com में लोगिन करें
२. अपने ब्लॉग की ‘Settings’ में जाएँ.
३. और उसमे ‘Language and formatting’ पर जाएँ.
४. यहाँ आप अपनी ‘भाषा’, ‘समय क्षेत्र’ और अन्य फोर्मेट सेटिंग कर सकते है.
- Language : Hindi – हिंदी
- Time Zone : (GMT+5:30) Indian Standard Time
५. अपनी सेटिंग का चुनाव करने के बाद दाये और ऊपर ‘Save settings’ बटन पर क्लिक करके अपनी सेटिंग सहेज लें.
यहाँ हमें हिंदी भाषा और भारतीय समयानुसार सेटिंग की है, यदि आप किसी और देश में रह रहे है तो अपने स्थानानुसार ‘समय क्षेत्र’ का चुनाव कर सकते है.