आजकल ऑनलाइन शोपिंग का दौर शुरू हो गया है, और हो भी क्यों ना जब आपको वही मोबाइल फोन ऑनलाइन पर बड़े डिस्काउंट और डील के साथ मिल रहा हो.
आज जहाँ फ्लिप्कार्ट, अमेजोन सहित कई बड़े ऑनलाइन शोपिंग मॉल ग्राहक को बेचे जाने वाले सामान की गुणवता, पैकेजिंग, समय पर डिलीवरी, पसंद ना आने पर वापसी के ऑफर इत्यादि दे रहे है, तो वहीँ ग्राहक भी अपने घर में आराम से किसी भी सामान को आर्डर करना पसंद करने लगा है.
यदि आप मोबाइल फोन ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो इन बातों का रखें ध्यान.
- मोबाइल फोन के मोडल को किसी स्टोर में जाकर पहले खुद से जांच परख लें. उसके बाद उसे ऑनलाइन आर्डर कर सकते है.
- डिलीवरी / शिपिंग पोलिसी देख लें : आर्डर करते समय देख लें कि आर्डर कितने समय में आएगा, डिलीवरी का क्या चार्ज है.
- ऐसे ऑनलाइन मॉल से ना खरीदें जिसपर आपको भरोसा न हो.
- यदि आपको डिलीवर किये फोन में कोई खराबी हो तो “वापसी की पोलिसी” क्या है. इसे पहले पढ़ समझ लें.
फ्लिप्कार्ट पर मोबाइल फोन खरीदना आसान होता है, क्यों कि:
- आप मोबाइल ब्रांड के नाम से छांट सकते है.
- कीमत की रेंज के हिसाब से छांट सकते है.
- मोबाइल फोन के टाइप जैसे स्मार्ट फोन, फीचर फोन के हिसाब से छांट सकते है.
- मोबाइल फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से छांट सकते है, जैसे विंडो, आई-ओस, एंड्रोइड
- मोबाइल के सारे फीचर जैसे कैमरा, प्रोसेसर, मेमोरी रेम, फ्लेश, साइज, वजन और मोबाइल की अन्य जानकारियाँ भी आसानी से देख परख सकते है.
>> फ्लिप्कार्ट पर ऑनलाइन मोबाइल देखने और ख्ररीदने के लिये यहाँ जाएँ
mobile phone online khariden, फ्लिप्कार्ट, मोबाइल फोन – फ्लिप्कार्ट पर ऑनलाइन देखें और खरीदें, Online shopping