यदि आप अपने ब्लॉग / वेबसाइट में युटुब विडियो को उसके एम्बेड कोड से शामिल करते है और आप चाहते है कि आपकी वेबसाइट का पेज लोड होते ही विडियो अपने आप चालू/प्ले हो जाएँ तो उसके लिए निम्न निर्देशों का पालन करें.
1. यूट्यूब विडियो का एम्बेड कोड कॉपी करें.
2. इसे अपने ब्लॉग / वेबसाइट के HTML एडिटर में पेस्ट करें.
3. src में दिए गए यूआरएल में ?rel=0&autoplay=1 को जोड़ दें, यदि यूआरएल में पहले से ही ? है तो इस चिन्ह के बाद rel=0&autoplay=1 को जोड़ दें.
4. उदहारण के लिये यदि
पहले यूआरएल है.
तो ये हो जायेगा
5. अपने परिवर्तन को सेव कर लें, अब पेज लोड होते हो आपके द्वारा शामिल किया गया यूट्यूब वीडियो चालू हो जायेगा.