यदि आप अपने घरेलु उपकरण खरीदने के लिए योजना बना रहे है या मन बना चुके है, तो ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट फ्लिप्कार्ट पर भी एक नजर जरुर मार लें.
यहाँ हम देखेंगे कि कौन कौन से घरेलु उपकरण ऑनलाइन खरीददारी के लिए फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध है और ऑनलाइन खरीददारी के क्या लाभ है.
फ्लिप्कार्ट पर घरेलु उपकरण ऑनलाइन खरीदने के लाभ:
- कीमत पर डिस्काउंट : क्यों कि ऑनलाइन विक्रेता को लागत कम रहती है इसलिए वे विक्रेता को ज्यादा डिस्काउंट देते है.
- ज्यादा वैरायटी : ऑनलाइन आपको ज्यादा ब्रांड और मॉडल मिलेंगे.
- होम डिलीवरी : घर बैठे ऑनलाइन शौपिंग करना भी आसान और सामान भी आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाता है.
- चुनाव करने में आसानी : ऑनलाइन सामान उसकी कीमत, साइज़ और अन्य विवरण के हिसाब से व्यवस्थित रहता है.
- पूरा विवरण : ऑनलाइन हर सामान के साथ पूरा विवरण होता है |
- तुलना : ऑनलाइन खरीदते समय आप किसी भी दो एक जैसे उत्पाद के सारे गुणों की तुलना कर सकते है, इससे आपको निर्णय लेना आसान हो जाता है.
- विशेष ऑफर: ऑनलाइन खरीद पर कई बार एक्सचेंज और अन्य प्रकार के विशेष ऑफर मिल जाते है.
- सेटिंग : ऑनलाइन खरीदने पर कंपनी के प्रतिनिधि सामान को घर में सेट करके जाते है.
- पूरी वारंटी व सर्विस : ऑनलाइन खरीदने भी पर आपको उसकी पूरी वारंटी और सर्विस मिलती है.
- लोगों की राय और रेटिंग : खरीदने से पहले आप अन्य लोगों और पहले खरीद चुके ग्राहकों की राय और रेटिंग को देख-पढ़ सकते है, जिससे निर्णय लेना और भी आसान हो जाता है.
- वापसी और बदलना : यदि आप किसी कारण से सामान को वापस करना या बदलना चाहते है तो आप 30 दिन के भीतर इसे वापस करने या बदलने के लिए भी भेज सकते है.
- कस्टमर सेवा : आप किसी भी शिकायत या सुचना के लिए फ्लिप्कार्ट के कस्टमर सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते है.
फ्लिप्कार्ट पर ऑनलाइन खरीद के लिए निम्न घरेलु सामान उपलब्ध है.
फ्लिप्कार्ट पर देखने या खरीदने के लिए सामान या उसके नाम पर क्लिक करें |
फ्लिप्कार्ट पर अन्य किसी भी सामान की खरीददारी के लिए यहाँ जाएँ