आर के नारायण (अक्टूबर 10, 1906- मई 13, 2001) का पूरा नाम रासीपुरम कृष्णस्वामी एय्यर नारायण स्वामी था। नारायण अंग्रेजी साहित्य के सबसे महान उपन्यासकारों में गिने जाते हैं। उन्होंने दक्षिण भारत के काल्पनिक शहर मालगुड़ी को आधार बनाकर अपनी रचनाएं की ।
उपन्यास ‘गाइड’ के लिय उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा पद्म विभूषण द्वारा अलंकृत उपन्यासकार नारायण विश्वस्तरीय रचनाकार गिने जाते है। उनके उपन्यास ‘गाइड’ पर बनी फिल्म ने उन्हें लोकप्रियता का एक और आयाम दिया, जिसे आज भी याद किया जाता है ।
उनकी हिंदी में उपलब्ध पुस्तकें निम्न है, इन्हें आप ऑनलाइन पेमेंट करके खरीद सकते है. खरीदते समय “केश ओन डेलिवरी” का विकल्प भी रहता है, जिससे आप पुस्तकों के पैसे पुस्तकें मिलने पर ही देंगे |