ऑनलाइन डिस्काउंट कहीं धोखा तो नहीं, कैसे जाने ?

आपने ऑनलाइन वेबसाइट जैसे फ्लिप्कार्ट, अमेजोन, स्नेपडील सहित कई अन्य ऑनलाइन स्टोर द्वारा बहुत से सामान पर दिया जा रहे डिस्काउंट के बारे में तो बहुत सुना होगा| लेकिन मन में हमेशा एक संशय रहता है कि क्या हमें वाकई डिस्काउंट मिल रहा है|

इस संशय का कारण यह है कि कई बार ऑनलाइन विक्रेता किसी वस्तु की कीमत पहले बहुत बढ़ा कर फिर उसे डिस्काउंट के नाम पर कम करके बेचते है.

कैसे जाने कि डिस्काउंट सही है?

‘BuyHatke (बाय-हटके)’ नाम से उपलब्ध ऑनलाइन सेवा के माध्यम से हम उसी वस्तु की कीमत की अन्य ऑनलाइन स्टोर की कीमत के साथ तुलना कर सकते है. इससे हमें यह पता चलता है कि इस वस्तु की कीमत यहाँ वाकई कम है या ये महज एक दिखावा है.

इसके आलावा यह टूल आपको उस उत्पाद की कीमत का पूरा इतिहास बताता है, जिससे आप देख सकते है कि कुछ समय पहले तक इसकी कीमत कितनी थी, इससे हमें यह पता चलता है कि क्या वाकई में इसकी कीमत कम हुई है या इसे पहले बढ़ा कर फिर डिस्काउंट दिया जा रहा है.|

इसके आलावा BuyHatke का एक और एक्सटेंशन है, जो आपकी खरीददारी पर अपने आप कूपन अप्लाई करता है और आपको अपने फाइनल बिल पर और डिस्काउंट मिल जाता है.

ये  टूल्स क्रोम और मोज़िला वेब ब्राउज़र के एक्सटेंशन के रूप में उपलब्ध है| इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.

http://buyhatke.com

एक बार इंस्टाल होने के बाद, आप जब भी किसी ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट पर जायेंगे तो एक टूल अपने आप ही आपकी उस  पेज के उत्पाद के बारे में सलाह और जानकारी उपलब्ध karvayenge.

online kharidadari, ऑनलाइन खरीददारी, ऑनलाइन डिस्काउंट, स्मार्ट शौपिंग,ऑनलाइन डिस्काउंट कहीं धोखा तो नहीं, कैसे जाने, online discount dhokha to nahin – kaise jaane

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.