यदि आप किसी पुस्तक को ई-पुस्तक के रुप में खरीदते है तो आप उस पुस्तक को उसकी वास्तविक कीमत से बहुत कम में पढ़ सकते है|
और तो और ई-बुक के अन्य कई फायदे है, जैसे
- कहीं भी पढ़ें : आप कहीं भी जा रहे हिया, आपको पुस्तक के बोझ को साथ रखना आवश्यक नहीं, ई-बुक को आप अपने मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप इत्यादि पर कहीं से भी पढ़ सकते है|
- पैसे की बचत : ई-पुस्तक किसी भी पुस्तक के वास्तविक मूल्य से बहुत सस्ती रहती है|
- पर्यावरण की रक्षा : यदि आप पेपर की बजाय ई-बुक पढ़ते है तो आप वृक्ष बचाते है|
- हमेशा के लिए : ई-बुक के गुमने या नष्ट होने के खतरा नहीं रहता और ये हमेशा के लिए आपके पास रहती है|
- पढना आसान : ई-बुक से पढ़ते समय आप आसानी से पता कर सकते है कि आपने आखिरी समय तक कितने पृष्ठ पढ़े है, और तो और आप पुस्तक में किसी शब्द इत्यादि को भी खोज सकते है जो सामान्य पुस्तक में मुमकिन नहीं है|
फ्लिप्कार्ट पर ऑनलाइन उपलब्ध ई-पुस्तकें देखने और खरीदने के लिए यहाँ जाएँ