डेटा कम खर्च हो, फिर भी फ़ास्ट हो ब्राउज़िंग?
क्या आप अपने मोबाइल पर इन्टरनेट की धीमी स्पीड से परेशान है? ओपेरा मिनी वेब ब्राउज़र आपको काफी राहत दे सकता है.
‘ओपेरा मिनी ‘ ब्राउज़र निम्न प्रकार से आपके इन्टरनेट को फ़ास्ट और डाटा खर्च कम करता है.
- यह इन्टरनेट पर वेब पेज को पहले से ही आपके नजदीकी सर्वर पर सेव करके रखता है, जिससे पेज जल्दी आपके मोबाइल तक पहुँचता है.
- किसी भी पेज को ‘कॉम्प्रेस’ यानि सिकुड़ा कर भेजता है, जिससे पेज भी फ़ास्ट पहुंचता है और डाटा का प्रयोग भी कम होता है.
- पेज पर होने वाले विज्ञापन और अन्य अतिरिक्त भाग को यह नहीं लोड करता.
- पेज के विडियो और ऑडियो इत्यादि को अपने आप नहीं चलाता.
यहाँ से करें ओपेरा मिनी डाउनलोड
तो यदि आप किसी ऐसी जगह है जहाँ इन्टरनेट की स्पीड आपके लिए समस्या बनी हुई है और आप इन्टरनेट ब्राउज करना चाहते है तो ‘ओपेरा मिनी’ जरुर डाउनलोड करके रखें|
इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ जाएँ.
opera mini se file download nai hota hai java mobile me