कभी कभी गलती से आपके लैपटॉप का टचपेड लॉक हो जाता है. खास कर नए टच स्क्रीन लैपटॉप में ये समस्या आम है|
आपके लैपटॉप के टचपेड के लॉक होने पर आप न तो कहीं क्लिक कर पाते है नहीं ही ‘एरो’ को घुमा सकते है.
कैसे अनलॉक करें
- अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में ‘fn’ और f9 की ढूंढे |
- फिर फिर fn और f9 को एक साथ दबाएँ|
- इससे आपके लैपटॉप का टचपेड अनलॉक हो जायेगा|
Sir aur lock kaise hoga windows 7 me.