आपके एंड्राइड फ़ोन पर खींचे हुए फोटो कहीं गुम न जाएँ इसके लिए उन्हें बैकअप करके रखना जरुरी है|
आइये जानते है कैसे गूगल फोटो बैकअप सेवा के माध्यम से आप अपने एंड्राइड फ़ोन के फोटो हमेशा के लिए सुरक्षित रूप से सहेज कर रख सकते है|
एंड्राइड फोटो क्लाउड में बैकअप कैसे करें?
- सबसे पहले देख लें की आपके फोन पर “Google Photos” एप इनस्टॉल किया हुआ है, यदि नहीं तो गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लें|
- Google Photos एप के टॉप मेनू पर क्लिक करें
- फिर उस मेनू में Settings पर जाएँ
- Settings में Backup & Sync पर क्लिक करें
- यहाँ Backup विकल्प को चालू कर दें
इस विकल्प के सक्रिय होने के बाद आपके फोन के सारे फोटो गूगल के सर्वर पर बैकअप हो जायेंगे, इसके बाद यदि आप किसी नए फोन पर उसी गूगल अकाउंट से लॉग इन करेंगे तो आपको अपने सारे फोटो नए फोन पर स्वतः ही डाउनलोड होकर उपलब्ध होंगे|
आप इन फोटो को Google Photo की वेबसाइट पर लॉग इन करके भी डाउनलोड कर सकते है|