हर किसी के मोबाइल पर कुछ इनस्टॉल हो न हो व्हाट्सएप जरुर होता है| चैट, सन्देश, फोटो, वीडियो और अब तो फ्री कॉल की सुविधा के साथ उपलब्ध व्हाट्सएप वैसे तो मुफ्त ही है लेकिन अभी तक इसमें सालाना फीस देने का विकल्प भी रहता था|
व्हाट्सएप अब रहेगा फ्री
फेसबुक, जिसने व्हाट्सएप को खरीद लिया था, ने कहा है कि वह अब व्हाट्सएप के लिए आम लोगों से कोई शुल्क नहीं लेगी और न ही व्हाट्सएप में किसी तरह का विज्ञापन दिखाएगी|
कई नए फीचर भी जुड़ेंगे
इसके अतिरिक्त फेसबुक व्हाट्सएप पर कई नए प्रायोगिक फीचर पर भी काम कर रहा है, जिससे लोग एस.एस.एस. और कॉल के बजाय व्हाट्सएप के प्रयोग से बैंक, कंपनियों और अन्य बिज़नस संस्थानों से संपर्क कर सके|
बहुत अच्छी जानकारी है …
धन्यवाद कविता जी