आज हम यहाँ सीखेंगे कि कैसे हम किसी एक ज्ञात वेबसाइट के समान अन्य उपलब्ध वेबसाइट गूगल के माध्यम से पता कर सकते है।
आइये इसे एक उदहारण के माध्यम से समझते है,
मैं ब्लॉगिंग के विषय में और अधिक जानकारी हासिल करना चाहता हूँ और मुझे पता है कि problogger.net इसके लिए एक अच्छी वेबसाइट है, जहाँ मुझे एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए उपयोगी कई बातें सीखने को मिलती है।
लेकिन मैं इसी प्रकार की अन्य वेबसाइट पर भी जाना चाहता हूँ, जो ब्लॉगिंग के विषय पर मेरा ज्ञान और समृद्ध कर सके।
इसके लिए मैं निम्न गूगल ट्रिक का उपयोग करूँगा :
- सबसे पहले गूगल खोज में जाएँ
- वहां लिखें related: ज्ञात वेबसाइट का यूआरएल
यहाँ मैंने जैसे ही अपनी वेबसाइट problogger.net के लिए गूगल में जाकर मैंने related:problogger.net लिखकर खोजा, तो मुझे इसी विषय से जुडी अन्य वेबसाइट के लिंक तुरंत उपलब्ध हो गए।
इसी प्रकार आप भी अपनी किसी भी पसंदीदा ज्ञात वेबसाइट के यूआरएल के माध्यम से उसी प्रकार की अन्य वेबसाइट को गूगल पर खोज सकते है।
गूगल खोज के अन्य उपयोगी प्रयोग
बहुत उपयोगी जानकारी। धन्यवाद।
धन्यवाद उमेश जी
उपयोगी जानकारी
धन्यवाद ओंकार जी