आजकल इंटरनेट का प्रयोग आम बात है, हर उम्र और वर्ग के लोग अलग अलग कार्यों के लिए इंटरनेट का प्रयोग कर रहे है।
लेकिन इंटरनेट जितना उपयोगी है उतना असुरक्षित भी, इसलिए इंटरनेट पर की गयी गलितयों के कारण कई लोगों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है।
इन्हें ही पढ़ें:
- गूगल खोज के अन्य उपयोगी प्रयोग
- इन्टरनेट पर ये सब आप मुफ्त कर सकते है
- अपने कंप्यूटर को ऑनलाइन हैकिंग से सुरक्षित कैसे रखें
- इंटरनेट पर कंप्यूटर स्क्रीन शेयर करने का तरीका और सॉफ्टवेयर
- इस ऐप की मदद से पायें 100GB तक Cloud Storage Free
- चित्र द्वारा इंटरनेट पर खोजने के तरीके और उसके उपयोग
- इंटरनेट पर बड़ी फाइलें कैसे भेजें मुफ्त
- पीडीऍफ़ फाइलें ऑनलाइन कैसे खोजें
- पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड डॉक्यूमेंट में बदलने के लिए ऑनलाइन सेवाएं
- कैसे फोटो को बैकअप कर सुरक्षित करें एंड्राइड मोबाइल पर
- कंप्यूटर फाइलों के ऑनलाइन बैकअप के लिए ये सॉफ्टवेयर करें डाउनलोड
- मुफ्त कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट
- इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के आसान तरीके हिन्दी भाषा में
- वेबसाइट को बिना इंटरनेट प्रयोग के लिए डाउनलोड करने का तरीका
- गूगल क्रोम के इंकॉग्नीटो मोड के इस्तेमाल से रखें अपनी इंटरनेट गोपनीयता का ख्याल
- कंप्यूटर क्या है – हिंदी में जानिए. Learn Computer in Hindi
कुछ लोगों का अकाउंट हैक हो जाता है और हैकर उनके अकाउंट से बहुत से गलत कार्य कर जाते है जिनके लिए उनको शर्मिंदगी और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, और अन्य कई गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ जाते है।
क्या है इंटरनेट के प्रयोग के दौरान होने वाली आम गलतियां?
1. सभी अकाउंट पर एक ही पासवर्ड रखना:
क्या करें:
हर वेबसाइट अकाउंट बनाते समय अलग और मजबूत पासवर्ड चुनें, इसके लिए आप पासवर्ड मैनेजर (password manager) सॉफ्टवेयर या सिक्योर पासवर्ड जनरेटर टूल की मदद लेकर सकते है।
2. अपने कंप्यूटर पर अपडेटेड एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर इनस्टॉल न रखना
हमेशा अपने कंप्यूटर पर अच्छे एंटी-वायरस और इंटरनेट सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करके रखें और उसे अपडेट भी करते रहें।
3. अपने ईमेल में आये लिंक बिना सावधानी के खोलना
किसी भी ईमेल के लिंक को खोलते समय ध्यान दें की ईमेल सही वेबसाइट के ईमेल से आया हुआ है और लिंक को खोलने के बाद भी वेबसाइट का यूआरएल वेरीफाई कर लें।
4. अनजान वेबसाइट से मुफ्त सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर इनस्टॉल करना
हमेशा सॉफ्टवेयर ओरिजिनल वेबसाइट से ही डाउनलोड करें और डाउनलोड करने के बाद व इनस्टॉल करने के बाद एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर से स्कैन कर लें।
5. बिना https की वेबसाइट पर संवेदनशील जानकारियां डालना
किसी भी वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड, लोगिन पासवर्ड या अन्य गोपनीय जानकारी डालते समय देख लें की ब्राउज़र में वेबसाइट की यूआरएल https से प्रारम्भ हो रही है और यूआरएल से पहले हरे रंग के ताले का निशान है।
6. अनजान, ललचाने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करना:
अश्लील और ललचाने वाले विज्ञापन जो आप जानते है कि सही नहीं लग रहे, उन पर कभी क्लिक न करें। न ही फेसबुक, GOOGLE प्लस इत्यादि पर अश्लील सामग्री वाले वीडियो और फोटो पर क्लिक करें, आपका अकाउंट हैक हो सकता है।
7. अपने अकाउंट से लोग आउट न करना
8. अपनी अति-व्यक्तिगत जानकारियां और फोटो इंटरनेट पर पोस्ट करना
फेसबुक और अन्य स्थानों पर अपने जीवन की अति-व्यक्तिगत बातें और फोटो शेयर न करें, कुछ व्यक्तिगत फोटो शेयर करते समय भी उनको पब्लिक की बजाय सिर्फ परिवार और नजदीकी मित्रों के साथ शेयर करें।
9. टर्म्स और कंडीशन को बिना पढ़े स्वीकार करना:
यदि आप किसी भी वेबसाइट पर अपनी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करने वाले है तो उस वेबसाइट की Terms & Condition, Privacy policy और अन्य पालिसी को जान लेना चाहिए और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन सेवा का प्रयोग उससे जुडी शर्तों को जानने के बाद करना ही उचित रहता है।
10. वर्षों तक एक ही पासवर्ड रखना
क्या करें:
नियमित रूप से पासवर्ड बदलते रहें। किसी वेबसाइट के हैक होने या उससे डेटा चोरी होने का समाचार मिले तो आपको तुरंत उस वेबसाइट के अपने अकाउंट का पासवर्ड बदल लेना चाहिए।
बड़े काम की जानकारी प्रस्तुति हेतु धन्यवाद!
आभार कविता जी