अक्सर ऐसा होता है कि आप अपने फ़ोन के अंदर कुछ न कुछ बदलाव करते ही रहतें हैं। ऐसा आप इसलिए करतें हैं कि आपको चेंज अच्छे लगतें है और आप बिना बदलाव के जल्दी ही बोर हो जगतें हैं। कभी आप फ़ोन की थीम बदलतें है, तो कभी वॉलपेपर, तो कभी रिंगटोन। लेकिन एक चीज़ है जिसे बदलना लोगों को थोड़ा मुश्किल लगता है, और वो है फ़ोन की लिखावट का तरीका अर्थात फॉन्ट्स।
बिना फ़ोन को रुट किये कैसे बदले इसके फॉन्ट्स, अपने स्मार्टफोन को दें एक नया अंदाज़
एंड्राइड को रुट कर के फॉण्ट बदलना तो आसान है लेकिन बहुत से यूजर फ़ोन रुट करने से डरतें है और हमने उनके लिए ही यह तरीका ढूंढ निकाला है।
एंड्राइड फ़ोन में फॉण्ट को बदलने का तरिका-
1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से जा कर गो लॉन्चर डाउनलोड करें।
2. आपको इसके अलावा प्ले स्टोर से एक और एप्प डाउनलोड करनी है वो है गो लॉन्चर फॉन्ट्स ।
4. अब गो लांचर एप्प को होम की के माध्यम से लांच करें और उसकी एप्प की सेटिंग में जा कर गो सेटिंग पर क्लिक करें।
5. अब प्रीफरेन्सेस पर क्लिक कर के फॉण्ट पर क्लिक करें।
6. अब आप अपनी पसंद का कोई भी फॉण्ट चुन सकतें है और स्कैन फॉन्ट्स के माध्यम से इस सूची में आपमें नए डाउनलोड किये हुए फॉन्ट्स भी जोड़ सकतें हैं।
ऐसा कर के आप आसानी से अपने फोन के फॉन्ट्स को बदल सकतें हैं और हर दिन नए-नए फॉन्ट्स का इस्तेमाल कर सकतें है।
हमारे द्वारा साझा किए गए टिप्स और ट्रिक्स यदि आपको बेहतर लगते हैं , तो हमें अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में बुकमार्क करें। आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं। आशा करता हूँ, कि ये ट्रिक्स आपके लिए उपयोगी हों।