आप अक्सर अपने स्मार्टफोन में कई अच्छी एप्प्स से चूक जातें हैं, कारन यह है कि आपको उसकी कीमत देनी पड़ती है जो आप देना नहीं चाहतें, तो आपको बता दें कि हम आज आपको एक ऐसी ही तरकीब बताने वाले है जिसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स फॉलो करने है और आप इन्ही सभी पेड एप्प्स को मुफ्त में इस्तेमाल कर सकतें हैं।
कैसे करें पेड एप्प्स को मुफ्त में डाउनलोड
1. सबसे पहले आपको ब्लैकमार्ट अल्फा नाम की इस एप्प को सिर्फ इसके नाम के ऊपर क्लिक कर के डाउनलोड कर लेना है।
2. अगर इसे डाउनलोड करने में दिक्कत आती है, तो आपको सेटिंग>>सिक्योरिटी>>अननोन सोर्सेज फॉलो कर के सिर्फ अननोन सोर्सेज पर टिक कर देना है।
3. इसके बाद अगर आपकी ब्लैकमार्ट अल्फा एप्प इनस्टॉल नहीं हुई है, तो आप इसे डाउनलोड मैनेजर में जा कर फिर से इनस्टॉल कर सकतें हैं।
4. एप्प को लांच करने के बाद आपको दाएं तरफ के सबसे ऊपर के विकल्प पर क्लिक करना है।
5. यहाँ आपको सेटिंग, सॉर्ट मोड और अबाउट के विकल्प मिलतें हैं। आपको सॉर्ट मोड पर क्लिक करना है।
6. यहाँ आपको फ़िल्टर का विकल्प मिलता है और आपको यहाँ क्लिक करने के बाद पेड का विकल्प चुन लेना है।
7. अब आपका सभी पेड एप्प्स को ऊपर सर्च कर के डाउनलोड कर सकतें हैं।
अब आपको किसी भी पेड एप्प के लिए पैसे देने की कोई जरूरक्त नहीं है। यह एप्प आपके लिए प्लेस्टोर की भांति ही काम करता है, लेकिन इससे कीमती एप्प्स मुफ्त में डाउनलोड हो जाएंगी।