क्या आपका स्मार्टफोन अक्सर आप कहीं रखकर भूल जातें ह हैं और आपको याद भी नहीं आता कि वो कहा रखा होगा या इससे भी बुरा क्या आपका स्मार्टफोन किसी ने चुरा लिया है या चोरी हो गया है? अगर आपका जवाब है है तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है। और यह उन लोगों के लिए भी जो दुर्घटनाओं से पहले ही सावधानी बरतना चाहतें हैं।
इसके सबसे अच्छे परिणाम तब मिलतें है जब आपका फोन किसी वाई-फाई सिग्नल से जुड़ा हो, लेकिन मोबाइल डेटा और जीपीएस की मदद से भी यह आपको सही लोकेशन बता देता है। इसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि आपके पास एक जीमेल की ईमेल आईडी होनी चाहिए ताकि आप ये सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकें।
क्यों जरूरी है एंड्राइड डिवाइस मेनेजर
अपने खोये हुए फोन और फोन को खोने से बचाने दोनों ही दशा में आपके फ़ोन में एंड्राइड डिवाइस मेनेजर का होना बहुत ही जरूरी है। ज्यादातर एंड्राइड डिवाइसों में यह एप्प पहले से पड़ी होती है और यदि यह आपके फ़ोन में उपलब्ध नहीं है तो आप ऊपर इसके नाम पर क्लिक कर के इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकतें हैं। तो हम इसे कुछ स्टेप्स में बतातें है ताकि इसका इस्तेमाल आपके लिए आसान और उपयोगी हो सके।
1. फोन की सेटिंग पर क्लिक करें।
2. फिर सिक्योरिटी पर क्लिक करें।
3. अब डिवाइस एडमिनिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
4. अब आपको एंड्राइड डिवाइस मैनेजर का विकल्प दिख रहा होगा उसपर क्लिक कर के उसे ठीक कर दें।
5. अब वापस होने के लिए बायीं तरफ सबसे ऊपर की ओर दो बार क्लिक करें।
6. अब आप मैन मेनू सेटिंग में आ गए हैं, अब लोकेशन पर क्लिक करें।
7. लोकेशन के नीचे ऑफ वाली स्विच को क्लिक कर के ऑन कर दें।
8. अब मोड पर क्लीक करें और हाई एक्यूरेसी के विकल्प को चुनें।
9. अब बैक आकर गूगल लोकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें।
10. इसे भी क्लिक कर के ऑन कर दें, और नीचे अपने फ़ोन के मॉडल के विकल्प को भी ऑन कर दें।
अब आपका फोन पूरी तरह सुरक्षित है इसके गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर आप इसका पता लगा सकेंगे। अब यह पता कैसे लगाये की आपका फ़ोन कहा है उसके लिए नीचे पढ़ें।
गूगल की मदद से कैसे देखें की आपका स्मार्टफोन कहाँ है?
अब जब भी आपको अपना फ़ोन ढूँढना पड़े तो आप नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपना पहन आसानी से धुंध सकतें हैं।
1. अन्य मोबाइल, कंप्यूटर या टेबलेट की मदद से यहाँ पर क्लिक करें।
2. अब गुम हुए फ़ोन में डाले गए ईमेल आईडी और पासवर्ड को इसमें डालें जैसा आप अपने इमेल्स चेक करते समय करते हैं।
3. जब आपका फ़ोन आपके ब्राउज़र में दिखने लगे तो आपके पास तीन विकल्प आ जायेंगे।
रिंग- अगर आपका स्मार्टफोन आपके बहुत समीप दिखा रहा है तो इस फीचर का इस्तेमाल कर के आप आपमें स्मार्टफोन से साउंड करा के इसे ढूंढ सकतें हैं।
लॉक- अगर आप अपने फ़ोन में कोई पासवर्ड नहीं लगते है तो यह फीचर आपके लिए सबसे बेहतरीन है। अगर आपका फ़ोन किसी को मिल भी जाता है तो वो फ़ोन के अनादर तक झाँक नहीं कर पायेगा।
इरेस- जब आप ये मान जाये की अब आपको आपका खोया फ़ोन नही मिलने वाला तो इरेस सबसे बेहतर विकल्प है।
आशा करता हूँ की यह लेख आप सभी के लिए फायदेमंद हो और सभी अपने फ़ोन को इस तरीके से सुरक्षित कर सकें।
sir aapne यहाँ click kare likha h uska matlab kya g
कृपया उसके नीचे का स्क्रीन शॉट देखें
Sir mera oppo a37f mobile chori ho gai Hyderabad se 85 I km me mera a hi gmail I’d tha
ye pasword kese open hota h bhai
ye lock kese khulta h sir