यदि आप कोई दुकान, बिज़नस या अन्य प्रतिष्ठान चलाते है या अपने घर, गांव या शहर के किसी महत्वपूर्ण स्थान या प्रतिष्ठान को गूगल मेप में जोड़ना चाहते है, तो आइये जानते है इसके लिए आपको क्या करना होगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- 10 गलतियां इंटरनेट पर आम तौर पर सभी करते है
- गूगल खोज के अन्य उपयोगी प्रयोग
- इन्टरनेट पर ये सब आप मुफ्त कर सकते है
- अपने कंप्यूटर को ऑनलाइन हैकिंग से सुरक्षित कैसे रखें
- इंटरनेट पर कंप्यूटर स्क्रीन शेयर करने का तरीका और सॉफ्टवेयर
- इस ऐप की मदद से पायें 100GB तक Cloud Storage Free
- चित्र द्वारा इंटरनेट पर खोजने के तरीके और उसके उपयोग
- इंटरनेट पर बड़ी फाइलें कैसे भेजें मुफ्त
- पीडीऍफ़ फाइलें ऑनलाइन कैसे खोजें
- पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड डॉक्यूमेंट में बदलने के लिए ऑनलाइन सेवाएं
- कैसे फोटो को बैकअप कर सुरक्षित करें एंड्राइड मोबाइल पर
- कंप्यूटर फाइलों के ऑनलाइन बैकअप के लिए ये सॉफ्टवेयर करें डाउनलोड
- मुफ्त कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट
- इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के आसान तरीके हिन्दी भाषा में
- वेबसाइट को बिना इंटरनेट प्रयोग के लिए डाउनलोड करने का तरीका
- गूगल क्रोम के इंकॉग्नीटो मोड के इस्तेमाल से रखें अपनी इंटरनेट गोपनीयता का ख्याल
- कंप्यूटर क्या है – हिंदी में जानिए. Learn Computer in Hindi
किसी भी स्थान को गूगल मेप में कैसे जोड़ें
1. गूगल मेप मेकर की निम्न वेबसाइट पर जाएँ:
2. अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें (यदि पहले से गूगल में लॉगिन न किया हुआ है तो)
3. जिस स्थान को आपको गूगल मेप में शामिल करना है, उसके आस पास या उस स्थान के नाम से खोज कर गूगल मेप में उस स्थान पर फोकस(ज़ूम) करें।
4 . Add New > Add a Place विकल्प पर क्लिक करें
5 . इसके बाद, मेप में जिस जगह को आप गूगल मेप ने जोड़ना चाहते है, पॉइंटर पिन को बिलकुल उस स्थान पर ले जाएँ।
6. इसके बाद अपने स्थान का प्रकार (केटेगरी) चुने
7. स्थान का नाम लिखें
8. इसके बाद उस स्थान से जुडी अन्य जानकारियां जैसे “पता, फ़ोन नंबर, खुलने और बंद होने का दिन और समय” इत्यादि और save पर क्लिक करें।
9. आपके द्वारा सबमिट किया गया स्थान “रिव्यु” के लिए चला जायेगा, और रिव्यु में सफल होने पर “गूगल मेप” में दिखाई देने लगेगा।
10. आप अपने द्वारा सबमिट किये गए स्थान के विवरण और उसकी ववर्तमान स्थिति को “गूगल मेप मेकर” में निम्न My Activities विकल्प पर जाकर देख सकते है:
jabardast
धन्यवाद
nice
जानकारी काफी पसंद आई.
भाई गूगल मैप में पुरानी जगह की जगह नई जगह कैसे डालते है
राम जी मोबाइल सेन्टर