गूगल के प्रयोग से एक इकाई का दूसरी इकाई में परिवर्तन
क्या आप दुरी, भार, क्षेत्रफल, तापमान, कोण, डिजिटल मेमोरी, स्पीड, प्रेशर सहित कई अन्य माप इकाइयों के एक इकाई से दूसरी इकाई में परिवर्तन का आसान तरीका जानना चाहते है?
इसका सबसे आसान तरीका है – गूगल
कैसे गूगल के माध्यम से इकाई परिवर्तन कर मान पता करें?
1. अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर गूगल में जाकर “unit converter” लिख कर सर्च करें।
2. इससे आपके सामने निम्न गूगल “यूनिट कनवर्टर” टूल उपलब्ध हो जाएगा।
3. इस टूल की मदद से आप निम्न प्रकार की इकाइयों को एक इकाई से दूसरी इकाई में बदल कर उनका मान जान सकते है, जैसे १ मील में कितने किलोमीटर होते है, १ डिग्री सेल्शियस में कितने फ़ारेनहाइट, इत्यादि
आशा है कि आपको ये जानकारी उपयोगी लगी होगी, धन्यवाद