लगातार टोप लेवल पर रहने वाली वॉट्सऐप लगातार अपने फीचर में बदलाव करती रहती है। उन्होंने 2016 में बहुत सारे फीचर में बदलाव किया है। आप टेक्स्ट को बोल्ड करके लिख सकते हो और साथ इटालिक भी कर सकते हो। फोन calling का भी बहुत बढिया फीचर वॉट्सऐप ने दिया है।
अब आगे हो सकता है कि वॉट्सऐप में विडियो calling फीचर भी आ जाये। ले आज एक ऐसे ही फीचर की बात कर रहे है जिस से आप अपने करीबी का पता लगा सकते हो।
Whatsapp में जाने कौन है आपका Best Friend
अभी कुछ दिन पहले ही वॉट्सऐप ने एक नया फीचर ईजाद किया है जिसकी मदद से आप आपके द्वारा किए यूज डेटा की पूरी जानकारी रखता है।
इस फीचर को स्टोरेज यूज़ेज का नाम दिया गया है। आप इस फीचर से रिसाव किये और भेजे गए सभी मैसेज के डेटा का पता लगा सकते हो।
आप इस फीचर से ये भी पता लगा सकते हो की आपने किस मित्र से कितनी बात की है। इसे देखने के लिए आप वॉट्सऐप के सेटिंग्स में जायें। और सबसे लास्ट में आपको स्टोरेज यूज़ेज का ऑप्शन मिलेगा।
आप यहां से आये और भेजे गए मैसेज की जानकारी ले सकते हैं। और देख सकते हैं कि आपने किसे कितने मैसेज किये। आप शॉर्ट लिस्ट करके भी देख सकते हैं कौन सा conversation ज्यादा है।
यहां से आप अपने मित्र का बेस्ट होने का अन्दाजा लगा सकते हो। लेकिन इस फीचर को केवल अभी iOS यूजर्स ही देख सकते हैं।
क्योंकि यह फीचर अभी iOS user के लिए ही बना है। हो सकता है कि यह आपके लिए भी जल्द ही आ जाये।
फिलहाल यह फंक्शन आईओएस यूजर्स के लिए ही शुरू किया गया है।
बहोत अचचछी जानकारी मीली ।
ऐसा कोई आप्शन नहीं है।सेटिंग में सबसे निचे अबाउट एंड हेल्प है।
उसके ऊपर Data and Storage Usage का विकल्प है