5 बेस्ट ऐप्प्स जो बढ़ायेंगे आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को

5 best app to increase battery life of your mobile

स्मार्टफोन चलाने के साथ साथ उसकी देख रेख करना भी ज़रूरी है, यहाँ देख रेख से  हमारा मतलब स्मार्टफोन की इंटर्नल देख रेख जिसमे सबसे पहले हमको अपने स्मार्टफोन की बैटरी को देखना होता है क्युकी आजकल बैटरी की समस्या हर कोई फेस करता है जैसे बैटरी लो हो जाना, बार-बार चार्ज करना जिससे की हमारे फोन की बैटरी की लाइफ कम हो जाती है…

तो आज हम आपको बेस्ट 5 ऐप्प्स बतायेंगे जिसे आप अपने मोबाइल मे इनस्टॉल करके अपने बैटरी की लाइफ बढ़ा सकते है

यह है बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिये वो बेस्ट 5 ऐप्प्स:

1. DU battery saver

ये एप्प सबसे पॉपुलर एप्प है.. इस एप्प से आप सिर्फ एक क्लिक से बैटरी की लाइफ बढ़ा सकते हो साथ-साथ आप इसमे बैटरी का तापमान भी कंट्रोल कर सकते हो, इस एप्प को प्लेस्टोर से अभी तक 1,00,000+ यूज़र्स डाउनलोड कर चुके है।

2. Turbo battery saver 

इस एप्प से आप अपने मोबाइल को फास्ट चार्जिंग कर सकते है, आप जैसे ही अपना चार्जर कनेक्ट करोगे तो आपके फोन मे ऑटोमेटिक फास्ट चार्जिंग मोड activate हो जायगा और बैटरी भी स्वस्थ रहेगी

3. Avast battery saver

ये एक ऐसा एप्प है जो बैटरी की लाइफ बढ़ाने के साथ-साथ  आपके फोन की स्पीड भी बढ़ता है और आपके मोबाइल मे आने वाले वाइरस को भी क्लीन करता है

4. Power battery saver app

इस एप्प मे आप बैटरी की टाइमिंग मेनेज कर सकते है जिससे की आपके फोन की बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी और इस एप्प मे बहुत से फीचर्स है जैसे मेमोरी मेनेजेर, तापमान मेनेजेर आदि।

5. Advance Mobile Care – AMC app 

इस एप्प को 1 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है..यह एप्प बैटरी की लाइफ बढ़ाता है उसके साथ ही साथ आपके मोबाइल के हर वायरस को हटाता है और un-necessary एप्प को क्लोज़ करता है।

तो दोस्तो इन ऐप्प्स के जरिये आप अपने फोन को इंटरनली  क्लीन रख सकते हो और बैटरी की लाइफ को बढा सकते हो, यह सभी ऐप्प्स playstore मे उपलब्ध है।

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.