एयरटेल ने आज अपना नया 4जी डेटा टैरिफ लांच किया है, जिसमे आपको 30जीबी 4जी डाटा मिलता है, जिसकी वैद्यता 90 दिनों की है। यह पैक मौजूदा ग्राहकों के लिए ₹1495 में उपलब्ध है वहीँ नए ग्राहकों को इसके लिए ₹1494 से पहला रिचार्ज करना होगा।
ये है एयरटेल का अब तक का सबसे सस्ता 4G डेटा प्लान
अगर इसकी गणना की जाये तो इस पैक्स से आपको प्रति जीबी 50 रुपये से भी कम कीमत अदा करनी पड़ रही है। देखा कई तो यह प्लान जियो के ₹1499 वाले प्लान से सस्ता हुआ क्योंकि जियो अपने प्लान में आपको सिर्फ 28 दिन की वैद्यता के साथ 30 जीबी डेटा दे रहा है। और तो और एयरटेल के इस पैक में अगर आपका 30 जीबी डेटा ख़त्म हो जाता है, तो आपकी इंटरनेट स्पीड 2जी की हो जायेगी और आप अपनी वैद्यता तक अनलिमिटेड 2जी सुविधाओं का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
अभी दिल्ली में हुआ है लॉंच, कुछ दिनों में उपलब्ध होगा अन्य स्थानों पर
यह पैक फ़िलहाल तो सिर्फ दिल्ली में ही उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही एयरटेल इसे पुरे भारत में लांच करने वाला है। एयरटेल ने इससे पहले ₹1498 का एक पैक भी लांच किया था जिसकी वैद्यता 1 साल थी। जिसमे आपको सिर्फ 1जीबी डेटा मिलता था और इसके बाद आप अपनी जरुरत के हिसाब से 50 रुपये लगभग प्रति जीबी के हिसाब से डेटा रिचार्ज कर सकते हैं।
एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक इस ऑफर का लाभ http://www.airtel.in/mobile/prepaid इस लिंक से भी उठा सकतें हैं।