स्मार्ट-फ़ोन में कितने भी फ़ीचर और फ़ंक्शन क्यों ना हो, बैटरी लाइफ़ और ज़्यादा चलने के हिसाब से देखें तो अभी भी बेसिक फ़ोन का कोई तोड़ नहीं है।
बेसिक फ़ोन अब भी इन कारणों से लोगों को ख़ूब पसंद आते है:
- कम क़ीमत – आजकल बेसिक फ़ोन 500-600 रुपए में भी मिल रहे है
- ज़्यादा बैटरी – एक बार चार्ज करने पर, ये फ़ोन बड़े आराम से हफ़्ते हफ़्ते भर तक चार्ज रहते है
- हल्के और आसान – ये फ़ोन साइज़ में छोटे और भार में बहुत हल्के होते है और इनको सामान्य कॉल, sms इत्यादि के लिए प्रयोग करना बड़ा आसान होता है।
- गुमने का ज़्यादा डर और ग़म नहीं : महँगे स्मार्ट-फ़ोन की तुलना में इनके गुमने क्या डर भी कम रहता है, और गुम भी जाए तो ग़म भी कम रहता है।
स्नैपडील पर ऑफ़र में मिल रहा है ये बेसिक फ़ोन 549/- रुपए में
Snapdeal ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर निम्न Citel C2 Black Red बेसिक मोबाइल वर्तमान में ऑफ़र के तहत 546/- में मिल रहा है:
इसके अतिरिक्त आपको अपने घर बैठे डिलीवरी के लिए भी कोई अलग से चार्ज नहीं देना होगा, 549/- में ये फ़ोन आपको घर बैठे प्राप्त हो रहा है।
Citel C2 Black Red फ़ोन के फ़ीचर और फ़ंक्शन
हालाँकि Citel C2 Black Red की क़ीमत बहुत कम है, लेकिन फ़ीचर के हिसाब से इसमें बहुत कुछ है, और आपको अपने दिए हुए पैसे की पूरी क़ीमत मिल रही है:
- Screen Size (in cm):7.36 cm
- RAM:256 MB
- Rear Camera:0.3 MP
- Battery Capacity (in mAh):800 Mah
- सम्पूर्ण विवरण यहाँ देखें
इस फ़ोन को ऑनलाइन ऑर्डर करें
निम्न लिंक पर क्लिक कर इस बेसिक फ़ोन को आप स्नैपडील की साइट पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है: