यदि आपका कोई संदेश, फ़ोटो, विडीओ इत्यादि आपने फ़ेसबूक पर ग़लती से डिलीट कर दिया और अब सोच रहे है कि क्या कोई ऐसा तरीक़ा है कि आप उसे वापस रिकवर कर सकें, तो पढ़ते रहें।
आज आप यहाँ जानेगे वह फ़ेसबूक ट्रिक जिसके माध्यम से आप अपने फ़ेसबूक पर डिलीट किए गए मेसेज, फ़ोटो, विडीओ इत्यादि को पुनः रिकवर कर प्राप्त कर सकेंगे।
फ़ेसबूक से डिलीट हुए संदेश, फ़ोटो, विडीओ इत्यादि को रिकवर करने तरीक़ा
3. अगले पेज पर “Start my Archive” बटन लिंक पर क्लिक करें
4. इसके बाद आपको अपने फ़ेसबूक अकाउंट का पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा, अपना पासवर्ड डालें और सबमिट करें।
5. आपको निम्न संदेश दिखाई देंगे, जिसमें कहा गया है कि फ़ेसबूक पर आपके फ़ोटो, वॉल पोस्ट, संदेश और अन्य सूचनाएँ एकत्रित करने में थोड़ा समय लेगेगा और आपका डाउनलोड तैयार होने पर आपके ईमेल पर सूचित कर दिया जाएगा।
आपको अपने ईमेल पर बाद में डाउनलोड लिंक आएगा जिसके माध्यम से आप अपने फ़ेसबूक अकाउंट का डेटा डाउनलोड कर देख सकते है।
इस डाउनलोड किए गए डेटा में आपको अपने फ़ेसबूक के डिलीट संदेश, फ़ोटो विडीओ और अन्य कई प्रकार की सामग्री और सूचनाएँ प्राप्त कर सकते है।