तो अगर आप भी लेटेस्ट गैजेट्स के शौक़ीन है और आईफोन आपका पसंदीदा फ़ोन है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। यह खबर हमें दी है, चेन्नई स्थित रेमिंग्टन इंडिया नाम की कंपनी ने।
भारत में कब से उपलब्ध होगा आई-फ़ोन 7
रेमिंग्टन इंडिया ने आधिकारिक तौर पर अपने घोषणा में कहा कि, “रेमिंग्टन इंडिया अपने 3000 स्टोर्स के माध्यम से 7 अक्टूबर को भारत में आईफोन7 और आईफोन7 प्लस मॉडल्स को उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराएगी।”
आई-फ़ोन के सभी मॉडल और मेमोरी की तुलना
जैसा की हमने आपको बता दिया था दोनों मॉडल्स की स्क्रीन साइज एक दूसरे से अलग है और दोनों ही मॉडल्स आपको 32GB, 64GB और 128GB में उपलब्ध होंगे। इन मॉडल्स के साथ आपको 5 कलर्स का विकल्प भी मिलेगा। जो सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेट ब्लैक हैं। जिनमे सबसे ज्यादा चर्चित जेट ब्लैक कलर वैरिएंट सिर्फ 64GB और 128GB में ही उपलब्ध होगा।
iPhone के सभी मॉडल के सभी स्पेसिफ़िकेशन की तुलना आप उनकी वेबसाइट के इस लिंक पर जाकर कर सकते है:
ख़बरें है कि 32GB वाले आईफोन7 की कीमत ₹60000 से शुरू हो सकती है।